Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News : विधायक हेमंत खण्डेलवाल की कार्ययोजना की हो रही सराहना

By
On:

लोग बोले उनकी दूरगामी सोच से शहर बनेगा सुंदर

Betul Newsबैतूल – चुनाव में जनता से वायदे कर उनसे वोट लेने वाले जनप्रतिनिधि उनकी कसौटी पर अगर खरे उतरते हैं तो क्षेत्र का विकास होता है और यही प्रयास बैतूल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत खण्डेलवाल का है जिन्होंने शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका के सहयोग से कार्ययोजना बनाई है। और इससे अतिक्रमण का स्थायी निराकरण होगा। उनकी कार्ययोजना की शहर के लोगों ने सराहना की है और बोले कि श्री खण्डेलवाल की दूरगामी सोच से शहर सुंदर बनेगा और जरूरतमंद छोटे व्यापारियों को रोजगार मिलेगा। बार-बार अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया से भी मुक्ति मिलेगी। सांध्य दैनिक खबरवाणी ने अतिक्रमण के स्थायी निराकरण को लेकर विधायक श्री खण्डेलवाल से चर्चा की थी और कल बुधवार को उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को पढऩे के बाद लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं और लोग मुक्तकण्ठ से उनकी तारीफ कर रहे हैं।

अच्छी कार्ययोजना है सलूजा | Betul News

भाजपा के जिला सहकोषाध्यक्ष दीपक सलूजा का कहना है कि विधायक हेमंत खण्डेलवाल की अच्छी सोच है और उनकी कार्ययोजना भी अच्छी है। उनके द्वारा प्लान किया गया था कि गंज बस स्टैण्ड के पीछे जो जगह खाली है वहां पर फल बाजार बनाया जाए। जिसके कारण लोगों को एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार के फल मिल जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया है कि गंज प्राइमरी स्कूल की खाली जगह पर सब्जी बाजार और बेसमेंट में पार्किंग बनाना चाहिए। एक जगह पर बाजार होने से व्यापारियों को भी फायदा होगा।

विधायक की दूरगामी है सोच: शर्मा

भाजपा नेता सुनील गुड्डू शर्मा का कहना है कि बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की हमेशा दूरगामी सोच रहती है। वे चाहते हैं कि छोटा और बड़ा व्यापारी अपना धंधा सुचारू रूप से अच्छे वातावरण में करें। इसलिए श्री खण्डेलवाल हर वर्ग के व्यापारी को स्थायी रूप से व्यवस्थित करना चाहते हैं। श्री खण्डेलवाल की इस कार्ययोजना से शहर की यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी। क्योंकि सडक़ किनारे लगने वाली दुकानों से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है और वाहनों से निकलने से वाले धुएं के कारण प्रदूषण भी फैलता है इसलिए यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी तो वाहन सीधे निकल जाएंगे।

रोजी-रोटी का नहीं रहेगा संकट:राठौर

नगर पालिका बैतूल के उपाध्यक्ष महेश राठौर का कहना है कि बार-बार अतिक्रमण अभियान चलने से छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने नगर पालिका के सहयोग से जो कार्ययोजना बनाई है कि इससे छोटे व्यापारियों और मध्यम व्यापारियों को स्थायित्व मिलेगा जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा नहीं होगा। श्री राठौर का कहना है कि सडक़ किनारे अतिक्रमण कर लगने वाली दुकानों को समय-समय पर हटाया जाता है और फिर वहीं वापस दुकानें लगने लगती हैं। इस कार्ययोजना से शहर में अलग-अलग बाजार बनेंगे जिससे शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।

कब्जा करने वालों पर लगेगा अंकुश:धोटे

पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद कैलाश बंडू धोटे का कहना है कि इस तरीके से प्रक्रिया अपनाई जाती है तो जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिलेगा। गुमठी और ठेले जगह-जगह पर लगाकर अवैध कब्जा करने वालों पर अंकुश लगेगा। श्री धोटे ने बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की कार्ययोजना की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने शहर को सुंदर बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। जिसके कारण शहर की सडक़ें भी चौड़ी हुई हैं और बीच में डिवाइडर बनने से यातायात भी सुचारू हो रहा है। बाकी बची जगह पर जहां सडक़ों के किनारे अतिक्रमण किया गया है उसको हटाकर स्थायी निराकरण हो जाएगा तो भविष्य में इस तरह की समस्याएं खड़ी नहीं होगी।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News : विधायक हेमंत खण्डेलवाल की कार्ययोजना की हो रही सराहना”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News