देवश्री नारद जयंती पर पत्रकारों का हुआ सम्मान
Betul News – बैतूल – महिलाओं के पास ही बड़ी शक्ति है। इसलिए हमें नारियों का सम्मान करना चाहिए। उक्त उद्गार आज देवश्री नारद जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने अग्रसेन नर्सिंग कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के पास बड़ी शक्ति का उदाहरण है। हम माँ दुर्गा की बात करें, माँ लक्ष्मी बात करें, माँ अन्नपूर्णा की बात करें, इन सभी देवियों के पास बड़ी शक्ति है। यही कारण है कि जब देवता क्षीर सागर में जाते हैं तो पहले माता लक्ष्मी को और उसके बाद नारायण को प्रणाम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में कुछ कहानीकारों ने ऐसी फिल्में बनाई है जिससे समाज में गलत मैसेज गया है।
देवश्री नारद के जीवन पर डाला प्रकाश | Betul News
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : बारस्कर कालोनी में शिक्षिका के गले से खींचा सोने का मंगल सूत्र
अगर हम बात करें तुलसीदास जी की तो जिन्होंने रामायण में समाज को जोडऩे का संदेश दिया है और अगर आप रामायण के सुंदरकाण्ड का पाठ करेंगे तो उसमें राष्ट्र रक्षा का श्लोक दिया गया है। हमें वह काम करना चाहिए जिससे देश की सुरक्षा हो। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहनगर संघ चालक संजय घिडोड़े ने भी देवश्री नारद की जयंती के ऊपर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
पत्रकारों का सम्मान | Betul News
कार्यक्रम में उद्बोधन के बाद पत्रकारों का श्रीफल और अयोध्या में बने भगवान श्रीरामलला के भव्य मंदिर का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख नरेश लहरपुरे के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आभार जिला जागरण पत्रिका प्रमुख मिथलेश बारस्कर ने किया। जिला मीडिया संवाद प्रमुख ललित आजाद ने अतिथि परिचय कराया। अतिथियों का स्वागत प्रबल वर्मा, बल्लू सोनी, राष्ट्रगान विक्रम यथापे, सुधीर मालवीय, राहुल मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, कवि, साहित्यकार, फिल्मकार एवं पत्रकारगण मौजूद थे।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul Atikraman : चेहरा देखकर हटते हैं अतिक्रमण