Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News : लश्करे हास्पिटल में लीवर जांच शिविर कल

By
On:

Betul Newsबैतूल नगर के प्रसिद्ध एमडी मेडिसिन डॉक्टर मनीष लश्करे के लश्करे हास्पिटल में कल 24 मई को प्रात: 11 बजे से शाम 6 बजे तक लीवर की जांच फाइब्रोस्कैन के द्वारा की जाएगी।

डॉ. लश्करे ने बताया कि फाइब्रोस्कैन एक अल्ट्रासाऊंड टेस्ट के समान है जो लिवर रोग का निदान करने के लिए लीवर की कठोरता को नापता है। भविष्य में फैटी लीवर अथवा लीवर सिरोसिस होने की संभावनाओं को पता लगाने के लिए यह सर्वोत्तम और एकमात्र जांच होती है। अधिक वजन वाले, अधिक कोलेस्ट्रॉल – ट्राईग्लीसेराइड वाले, मदिरा का सेवन करने वाले एवं समस्त डायबिटीज के मरीजों मैं फैटी लीवर की संभावना अधिक होती है इसलिए इन्हें यह जांच अवश्य करना चाहिए। समान्यत: इस जांच का शुल्क 5 हजार रुपए होता है लेकिन शिविर में है यह जांच मात्र 200 रुपए में की जा रही है। समय पर जांच एवं इलाज करने से भविष्य में होने वाली लिवर रोग संबंधित गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News