Betul News : हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह कल  से

सात दिन चलेगी श्रीमद् भागत कथा, आयोजन की तैयारियां पूर्ण

बैतूल – धार्मिक आस्था का केंद्र और ब्रिटिश हुकूमत के समय का प्राचीन हनुमान मंदिर एवं श्री माता मंदिर का जीर्णोद्धार होने के बाद मूर्तियों की स्थापना को लेकर प्राण प्रतिष्ठा और वास्तु पूजन 2 मई से शुरू होगा। समारोह में श्री लक्ष्मीनारायण जी एवं श्रीराम दरबार जी की मूर्तियों की विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

इसी के साथ ही 2 मई से प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पं. अशोक शर्मा के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन किया जाएगा।

आयोजन समिति ने बताया कि 2 मई सोमवार को प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा और पूजन प्रतिदिन होगा। 2 मई को ही दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन होगी। 8 मई को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समापन अवसर पर भण्डारा एवं महाप्रसाद का आयोजन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक नई पुलिस लाइन एलआईजी 1 के पास हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, टैगोर वार्ड गंज में रखा गया है। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं ने अपील की है कि इस धार्मिक आयोजन में सहपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ उठाए।

Leave a Comment