Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News | मतदान केंद्र पर आचार संहिता का उल्लंघन 

By
On:

शिकायत होने पर हटाया गया भूमिपूजन का बोर्ड

Betul Newsशाहपुर – लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। शाहपुर विकासखंड के कुंडी गांव में एकीकृत हाईस्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया था। इस मतदान केंद्र पर 100 मीटर के अंदर भूमिपूजन का बोर्ड रखा हुआ था जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को की गई थी। शिकायत के बाद अधिकारियों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर बोर्ड को हटवाया और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। 

बताया जा रहा है कि एकीकृत हाई स्कूल कुंडी के मतदान केंद्र के अंदर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ नजर आने पर स्थानीय लोगों के द्वारा वहां पर रखे भूमि पूजन के पत्थर के वीडियो और फोटो खींचकर एसडीम एवं बैतूल कलेक्टर से शिकायत की गई थी। यह भूमिपूजन का पत्थर स्कूल के बाऊंड्रीवाल निर्माण का था जिसमें जनप्रतिनिधियों के नाम लिखे हुए थे। शिकायत के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट सचिन नागले मौके पर पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले भूमिपूजन के पत्थर को हटवाया और वस्तु स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। 

श्री नागले का कहना है कि अधिकारियों को सूचना दे दी है। उनके हिसाब से जो भी उचित कार्यवाही होगी वो की जाएगी। गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान भूमिपूजन और उद्घाटनों के शिलालेखों को पोत दिया जाता है। लेकिन यह शिलालेख खुला हुआ था।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News | मतदान केंद्र पर आचार संहिता का उल्लंघन ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News