Betul News | मंदिर में दर्शन कर प्रत्याशियों ने किया मतदान

By
On:
Follow Us

डीडी उइके ने बैतूल में, रामू टेकाम ने सांवलमेंढ़ा में डाला वोट

Betul Newsबैतूल – लोकसभा क्षेत्र बैतूल-हरदा-हरसूद के लिए आज तीसरे चरण में मतदान हुआ। इस सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें मुख्यत: मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में है। आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके अपने परिवार के साथ सबसे पहले केरपानी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने अर्जुन नगर स्थित 51 नं. पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने भी अपने परिवार के साथ पहले सवाल मेंढा के राम मंदिर पहुँच कर  पूजा अर्चना की और उसके बाद सांवलमेंढ़ा पहुंचकर 257 नं. पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया। इस मौके पर श्री टेकाम ने कहा देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है इसी मुद्दे को लेकर वे जनता के बीच पहुंचे हैं।

दोपहर 1 बजे 48.26 प्रतिशत हुआ मतदान | Betul News

आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। इस दौरान मतदाताओं का उत्साह भी दिखाई दिया। पहले दो घंटे में 9 बजे तक 15.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें आमला 14.68, बैतूल 15.65, भैंसदेही 16, घोड़ाडोंगरी 17.3, हरदा 14.33, हरसूद 17.19, मुलताई 15.81, टिमरनी 17.18 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके पश्चात 11 बजे तक 32.65 प्रतिशत मतदान हुआ। आमला 31.25, बैतूल 32.61, भैंसदेही 33.35, घोड़ाडोंगरी 33.11, हरदा 31.09, हरसूद 35.10, मुलताई 32.70, टिमरनी 31.65 प्रतिशत मतदान हुआ। दोहपर 1 बजे तक 48.26 प्रतिशत मतदान हुआ।

आमला 46.30, बैतूल 48.06, भैंसदेही 43.00, घोड़ाडोंगरी 52.50, हरदा – 45.22, हरसूद 50.25, मुलताई 49.52, एवं टिमरनी 52.07 प्रतिशत।

80 वर्ष की महिला ने किया मतदान

बैतूल। मतदान क्रमांक 4 न्यू बैतूल स्कूल में 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला लक्ष्मी बाई पाटनकर निवासी मोती वार्ड मतदान करने पहुंची। उन्होंने बताया है कि अब तक वह लगभग 50 बार वोट डाल चुकी है और आज फिर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंची है।

मुम्बई से आकर किया मतदान | Betul News

बैतूल।लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। कई मतदाता ऐसे भी थे जो बैतूल से बाहर थे और मतदान के लिए बैतूल आए। इसके अलावा कई बुजुर्ग मतदाता जो चलने में सक्षम नहीं है वो भी परिजनों के सहारे मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। मुम्बई में नौकरी करने वाले इंजीनियर संजय कुमार जो कि बैतूल के दुर्गा वार्ड निवासी है वो आज मतदान करने के अर्जुन नगर स्थित कन्या क्रीड़ा परिसर के मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे खास तौर पर मतदान करने के लिए बैतूल आए हैं। मतदान सभी को करना चाहिए इससे लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने यह भी कहा कि बैतूल का विकास धीमी गति से हो रहा है। यहां पर बेहतर कार्य ह होना चाहिए।

वोटिंग से पहले हनुमान जी की शरण में पहुंचे दुर्गादास उइके

झल्लार। लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके ने परिवार के साथ वोटिंग की। वोटिंग से पहले पूरे परिवार ने बैतूल के  प्रसिद्ध केरपानी भगवान हनुमान जी के दर्शन किए। इस मौके पर डीडी उइके ने कहा कि मुझे अपने क्षेत्र की जनता पर भरोसा और हनुमान जी से मेरी अपील है कि सभी लोग घर से निकलकर मतदान करें।  डीडी उइके ने मतदान करने के पहले बैतूल से सुबह 6 बजे केरपानी हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना की। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता बैतूल अजजा मोर्चा के अध्यक्ष सीताराम चड़ोकर, ग्रामीण मंडल कोषाध्यक्ष निलेश सिंह ठाकुर, जीतू रघुवंशी और सचिन जायसवाल, धनराज टांडिलकर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मतदान को लेकर चौपाटी बंद | Betul News

मतदान को लेकर चौपाटी तीन दिन बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि मतदान से कोई मतदाता वंचित ना रहे इसको लेकर नगर पालिका के द्वारा चौपाटी पर दुकान संचालित करने वाले संचालकों को निर्देश दिए थे कि 6, 7 और 8 मई को चौपाटी बंद रहेगी। इसी के चलते कल दोपहर के बाद से चौपाटी की दुकानें बंद हो गई और कल तक बंद रहेगी। गौरतलब है कि चौपाटी पर दुकानें संचालित करने वाले कई लोग बैतूल शहर के बाहर के हैं और वह मतदान करने के लिए अपने घर चले गए हैं।

भाजपा के अधिक दिख रहे पंडाल

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा जहां पूरे दमखम के साथ प्रचार मैदान में उतरी थी तो वहीं कांग्रेस इस मामले में पिछड़ती नजर आई थी। 7 मई को आज मतदान के दिन भी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को सहयोग करने के लिए लगाए जाने वाले पंडालों में भी भाजपा के पंडाल जहां लगभग हर पोलिंग बूथ पर नजर आए तो वहीं कांग्रेस के पंडाल बेहद कम नजर आए। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस लोकसभा चुनाव में प्रचार, बैनर, पोस्टर सहित पंडालों के मामलों में कांग्रेस भाजपा से काफी पीछे नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार शहर में लगभग 91 पोलिंग बूथ है जिनके आसपास राजनैतिक दलों के जो पंडाल लगे हैं उनमें सभी मतदान केंद्रों के पास भाजपा के पंडाल तो लगे हैं लेकिन कांग्रेस के कम पंडाल दिख रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि 10 स्थानों पर ही कांग्रेस के पंडाल लगे थे।

मतदाताओं को प्रोत्साहित करते दिखे भाजपाई | Betul News

लोकसभा चुनाव के पहले दो फेज में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण तीसरे चरण के चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया था कि पहले मतदान फिर जलपान और उसके बाद दूसरे काम। इसी पर अमल करते हुए भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह सबसे पहले मतदान करने पहुंचे और इसके बाद मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करते दिखे। मतदान केंद्रों के बाहर जो पंडाल लगे हुए हैं वहां पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बैठे हुए हैं और इनके पास से मतदाता सूची है जिससे वे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता हाईटेक दिख रहे हैं और लैपटॉप रखकर बैठे हैं।