स्टोर रूम तोड़ने के बाद छोड़ दिया कबाड़
Betul News – बैतूल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना का आमजनता नहीं बल्कि सरकारी महकमा बट्टा लगा रहा है। एक तरफ नगर पालिका स्वच्छता को लेकर तमाम प्रयास कर रही है तो वहीं जिला पंचायत ने स्टोर से निकलने वाला कचरा खुले में छोड़ दिया है जिससे गंदगी फैल रही है। इस कचरे में जिला पंचायत के पुराने दस्तावेज पड़े हुए हैं। जिसे जिला पंचायत ने नष्ट करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है और ना ही नगर पालिका की स्वच्छता शाखा से इन्हें उठाकर ले जाने के लिए संपर्क किया। नतीजन यह कचरा गंदगी फैला रहा है।
तोड़ दिया जिपं का स्टोर | Betul News
- ये खबर भी पढ़िए :- Cheetah Ka Video | सफारी के दौरान एकाएक टूरिस्टों की जीप पर चढ़ गए कई चीते
बस स्टैण्ड के पास स्थित प्राचीन सराय जिसे तोड़कर काम्प्लेक्स बना दिया गया है। इसी के बाजू में ऐतिहासिक भवन के रूप में पंचायत प्रेस का भवन है। एक समय पंचायत प्रेस जनपद सभा हुआ करती थी और यहां पर बैतूल, मुलताई, भैंसदेही की जनपद का कार्य होता था। जब जिला पंचायत बनी तो इसका अस्तित्व खत्म हो गया। इसी जनपद प्रेस के सामने जिला पंचायत ने एक स्टोर बनाया था और यहां पर सरकारी दस्तावेज रखे जाते थे। कुछ दिन पहले ही इस स्टोर रूम को तोड़ दिया गया है। और अब यहां रखे दस्तावेज लापरवाही हालत में पड़े हुए हैं।
सड़ गए सरकारी दस्तावेज
स्टोर रूम तोड़ने के बाद उसमेें रखे पुराने सरकारी दस्तावेज भले ही जिला पंचायत के उपयोग के ना हो लेकिन इनको नष्ट नहीं किया गया। खुले में पड़े होने के कारण बारिश के चलते यह दस्तावेज सड़ गए हैं और बदबू मारने लगे हैं। आसपास के लोगों को इस कचरे से परेशानी भी हो रही है। इस संबंध में जिला पंचायत के संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
नहीं दी नपा को सूचना | Betul News
शहर को स्वच्छ रखने के लिए कार्य कर रही नगर पालिका को इस कचरे के संबंध में जिला पंचायत ने कोई सूचना नहीं दी है। नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उन्होंन कहा कि नगर पालिका को इस कचरे को उठाने के लिए कोई सूचना नहीं दी गई है। इसके बावजूद नगर पालिका ने सफाई कर्मचारियों को कचरा उठाने के लिए भेजा था तो कर्मचारियों ने वहां सरकारी दस्तावेज देखे इसलिए वापस आ गए।
1 thought on “Betul News | जिला पंचायत का कचरा स्वच्छता अभियान को लगा रहा बट्टा”
Comments are closed.