गांव में एक ही हैण्डपंप था वह भी हुआ खराब, नलजल योजना के लाभ से वंचित है सैकड़ा ग्रामीण
Betul News – दामजीपुरा(यूनुस खान) – एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर में नल के माध्यम से जल पहुंचाने के लिए महत्वाकांक्षी नलजल योजना चला रहे हैं तो वहीं दामजीपुरा के पास भारगढ़ ग्राम के सैकड़ों ग्रामीणों को नाले में झिरिया खोदकर पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह स्थिति इसलिए बनी है क्योंकि गांव में एकमात्र हैण्डपंप था वह भी अब खराब हो चुका है। महिलाओं को एक किमी. दूर से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
गंदा पानी पी रहे ग्रामीण
संगीता बाई ने बताया की एक किलोमीटर दूर झिरिया है उसमे गंदा पानी बहता है। वहीं से हम पानी लेकर पीते, वहां भीड़ हो जाती है तो हमें ताप्ती धूप में बहुत इंतजार करना पड़ता है। घर में बच्चों को अकेला छोड़ कर जाना पड़ता है जिससे न तो हम समय पर खाना बना सकते न कोई काम कर सकते हैं। इससे घर में लड़ाई की स्थिति भी बन जाती है।
450 रहते हैं परिवार | Betul News
ग्राम भारगढ़ में 450 परिवार निवास करते हैं जिनके पेयजल के लिए एक हैंडपंप है। लेकिन हैण्डपंप का जल स्तर नीचे चला गया है जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण समाय बाई, भागो उइके, शांता भलावी, संगीता विश्कर्मा, रंजू हिरावे, भगराती बाई ने बताया कि एक हैंडपंप गांव में हैं। जो गर्मी के चलते हवा उगल रहा हैं।
दो माह से हैं परेशान
ग्रामीणों ने बताता कि वह नाले का गंदा पानी पीने को दो महीने से मजबूर है। उन्होंने कहा कि विगत माह से ग्राम पंचायत के चक्कर काट रहे हैं। कभी सरपंच के पास तो कभी सचिव के पास मगर इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में स्थिति जस की तस नजर आ रही है। जिसका खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। दो महीनों से समस्या को लेकर परेशान है, ना तो कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है ना ही ग्राम पंचायत ध्यान दे रही है।
नलजल योजना से है वंचित | Betul News
ग्राम पंचायत दामजीपुरा में लाखों रुपये की नल जल योजना पहुंच गई है पर पंचायत के गांव भारगढ़ के ग्रामीण आज भी नल जल योजना से वंचित है। बताया जाता है कि दिखावे के लिए नलजल योजना का बोर खनन कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि इससे ग्रामीणों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है। भीषण गर्मी में सारे कामकाज छोडक़र उन्हें पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ती है तब कहीं जाकर कामकाज हो पाता है।
बोली महिलाएं पानी नहीं तो वोट नहीं
ग्रामीणों लक्ष्मी भलावी, रामकली भलावी का कहना है कि हमारे गांव में पानी की कई सालो से बहुत समस्या है, हमको गंदे नाले का पानी पीना पड़ता जिससे हमें बीमारी होने का डर बना रहता है फिर भी पानी के लिए हम अपनी जान को नहीं देखते। लेकिन इस और अधिकारी, सरपंच, जनप्रतिनिधि देखना उचित नहीं समझते इसलिए इस बार हमने फैसला किया है, जब तक हमारे गांव में पानी की व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक वोट नहीं करेंगे, न ही ग्राम में किसी को घूसने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
इनका कहना…
भारगढ़ में बोर किया गया है। कल जीआई पाईप और मोटर से टेंपरेरी कनेक्शन कर दिया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को पानी मिल सकें।
1 thought on “Betul News | नाले की झिरिया का पानी पी रहे भारगढ़ के ग्रामीण”
Comments are closed.