सांसद सहित सभी नेताओं को पढ़ाया लोकतंत्र का पाठ
Betul News – बैतूल | कल देर शाम से मुलताई क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी और स्थानीय विधायक के सामने एक रिटायर्ड शिक्षक क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों की क्लास लेते हुए दिखाई दिए। मुलताई क्षेत्र के महतपुर ग्राम में कल जनसंपर्क के दौरान सांसद दुर्गादास उइके एवं विधायक चंद्रशेखर देशमुख पहुंचे जहां बैठक के दौरान रिटायर्ड शिक्षक होशियार सिंह तुरिया ने ग्राम के हायर सेकेंडरी स्कूल की कुछ समस्याओं को लेकर इन जनप्रतिनिधियों को खूब सुनाई और ये जनप्रतिनिधि बिना किसी प्रतिक्रिया के शांति से अपनी आलोचना सुनते रहे।
ये कहा होशियार सिंह ने | Betul News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | स्वस्थ्य और जागरूक रहती हैं महिलाएं
बैठक में होशियार सिंह ने अपनी बात यह कहते हुए शुरू की कि ग्राम के हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए हमारे आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और जब हमने फोन किया तो हमारे कॉल अटेंड करने को तैयार नहीं। क्या यह लोकतंत्र है? हमने लोकतंत्र को पढक़र देखा है। हमने बच्चों को लोकतंत्र में गढ़ा है। लोकतंत्र क्या होता है कि जनप्रतिनिधि जीतकर चला जाए और हम उसके पीछे चक्कर काटे। 2008 से हमारे क्षेत्र में स्कूल खुला है हमारे बच्चे कैसे रह रहे हैं चलकर देख लीजिए। क्या आपका यह दायित्व नहीं है जैसे आज आप यहां आएं ऐसे में साल में एक बार महतपुर नहीं पूरे आपके क्षेत्र में आपको जाना चाहिए। महतपुर की धरती पर जन्म लेने वाले चपरासी से लेकर कलेक्टर तक बने हैं। यह अनपढ़, गंवार गांव नहीं है। हम वो बात नहीं करना चाहते हैं नहीं तो कल चुनाव बहिष्कार कर दें। इसके अलावा होशियार सिंह ने नोटा दबाने की बात भी कही है जिसके लिए गांव में अलग से बैठक में विचार किया जाएगा।
वायरल वीडियो के संबंध में सांध्य दैनिक खबरवाणी ने रिटायर्ड टीचर होशियार सिंह तुरिया से आज फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि इस बैठक के दौरान कोई विरोधी व्यक्ति बैठा था जिसने अधूरा वीडियो वायरल किया है। इसके पहले का वीडियो वायरल नहीं किया। मैंने अपने दिल की बात वहां कही थी। दुख की बात यह है कि सांसद जब पिछले बार खड़े हुए थे तो मंच से कहा था उइके जी आपको 90 प्रतिशत के ऊपर वोट मिलेंगे और वैसा ही हुआ था।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | कुछ दिन पहले हटाया गया अतिक्रमण फिर से सडक़ पर
1 thought on “Betul News | होशियार सिंह ने ली भाजपा नेताओं की क्लास”
Comments are closed.