विधि लेडिज जिम में हुआ अवार्ड वितरण
Betul News – बैतूल – नियमित रूप से जिम करने से जहां महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहती है वहीं उन्हें निरोगी काया भी मिलती है। उक्त आशय के विचार पूर्व नपाध्यक्ष एवं समाजसेवी श्रीमती मीरा एंथोनी कोठीबाजार स्थित विधि लेडिज जिम के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान 90 प्रतिभागियों को अवार्ड भी वितरित किए।
महिलाओं को बीमारियों से मिली निजात | Betul News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | कुछ दिन पहले हटाया गया अतिक्रमण फिर से सडक़ पर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग ने कहा कि आज से 8 वर्ष पूर्व तक जब विधि लेडिज जिम की संचालिका श्रीमती आभा तिवारी द्वारा जिम का शुभारंभ नहीं किया गया था उस दौरान महिलाएं अपनी-अपनी सेहत और विभिन्न बीमारियों को लेकर काफी परेशान रहती थी। लेकिन श्रीमती तिवारी के जिम शुरू करने के बाद जिस तरह से बड़ी संख्या में महिलाओं का जिम से जुड़ाव हुआ उससे ना सिर्फ महिलाओं की सेहत में व्यापक स्तर पर सुधार आया बल्कि वह विभिन्न बीमारियों से भी स्वस्थ्य हो गई। श्रीमती गर्ग ने कहा कि जिम में मिलने वाली शारीरिक शिक्षा से काफी महिलाएं जागरूक भी हुई हैं।
चिकित्सा संबंधी दी जानकारी

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षाविद् श्रीमती निमिषा शुक्ला ने भी श्रीमती आभा तिवारी के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और अन्य महिलाओं से भी प्रेरणा लेने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में महिला चिकित्सक डॉ. दीप्ति राठी ने चिकित्सा संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महिला पत्रकार एवं समाजसेवी गौरी बालापुरे भी उपस्थित रही।
90 अवार्ड किए वितरित | Betul News

जिम संचालिका श्रीमती आभा तिवारी ने बताया कि उनके जिम में आने वाली महिलाओं को कई सालों से परेशान बीमारियों में सुधार देखा गया है। बीपी, शुगर, थायराइड, सर्वाइकल, घुटनों का दर्द, माइग्रेन इन सभी बीमारियों में सुधार हुआ है। विधि लेडीज जिम ने एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 90 अवार्ड प्रदान किए गए। इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुषमा सोनी ने किया।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | धीमी गति से हो रही डॉक्टर धाकड़ के मामले की जांच
2 thoughts on “Betul News | स्वस्थ्य और जागरूक रहती हैं महिलाएं”
Comments are closed.