Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News | कुछ दिन पहले हटाया गया अतिक्रमण फिर से सडक़ पर

By
On:

व्यवस्थित कार्य योजना नहीं होने के कारण अधूरा पड़ा है कार्य

Betul Newsबैतूल शहर को सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने की मंशा सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने जो पहल की थी वो महज दिखावा साबित हो रही है। जिन सडक़ों को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाया गया था। अब उन सडक़ों पर अतिक्रमण की वापसी हो गई है क्योंकि कहीं सडक़ का निर्माण नहीं हुआ तो कहीं अतिक्रमण ही नहीं हटा।

अधूरा पड़ा सडक़ निर्माण | Betul News

मुल्लाजी पेट्रोल पंप कोठीबाजार से थाना चौक तक सडक़ को चौड़ा कर बीच में डिवाईडर बनाए जाने की योजना जनता को सपने के रूप में दिखाई गई थी और यह सपना सपना ही रह गया। मुल्लाजी पेट्रोल से बस स्टैण्ड के बीच सडक़ के आजू -बाजू अतिक्रमण हटाकर खुदाई कर दी गई थी और गिट्टी डालकर सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया था लेकिन कुछ ही दिनों बाद यह कार्य बंद हो गया। और अब जहां पर गिट्टी डली थी वहां पर लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। ठेकेदार आखिर सडक़ निर्माण क्यों नहीं कर रहा है? यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

वापसी हो गई अतिक्रमण की | Betul News

जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर ट्राली, राजस्व अधिकारी, नपा अधिकारी, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी का पूरा अमला जब अतिक्रमण हटाने निकला था तो लल्ली चौक के पास हायतौबा मच गई। विवाद की स्थिति निर्मित हुई और आखिरकार अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद अधिकारी उस स्थान को भूल गए जहां से अतिक्रमण हटाया गया था। अब अगर आकर वे देखेंगे तो उन्हें यथा स्थिति अतिक्रमण दिखाई देगा, क्योंकि जिनका अतिक्रमण हटा था उन्होंने कुछ दिन बाद ही पुन: अतिक्रमण कर लिया।

इनका कहना…

आचार संहिता के हटने के बाद ही अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।

राजीव कहार, एसडीएम, बैतूल
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News