Betul News | मकान में लगी आग से जिंदा जला बुजुर्ग, मौत

By
On:
Follow Us

Betul Newsबैतूलमकान में आग लगने से इसकी चपेट में एक बुजुर्ग आ गया। बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना कल रात्रि में अर्जुन नगर के कत्तलढाना की है।

जानकारी के अनुसार नगर के अर्जुन नगर कत्लढाना में बीती रात्रि में एक मकान में आग लग गई थी। आग लगने से 70 वर्षीय बुजुर्ग सिमरु पिता भारत धुर्वे उम्र 70 वर्ष की जलने से दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है कि 70 वर्षीय सिमरू चलने फिरने से लाचार था। परिजनों ने उसके लिए घर के पीछे एक कमरा अलग से बनाया हुआ था जहां वह रहता था और बुजुर्ग चिलम पीने का आदी था परिजनों के अनुसार रात 8:00 बजे उन्हें खाना भी दिया गया था इसके बाद परिजन कहीं चले गए और रात लगभग 10 से 11:00 बजे के आसपास पड़ोसियों ने कमरे से आंख की लप्टे उठती देखी तब जाकर देखा तब तक बुजुर्ग बुरी तरह जल गया था और उसकी मौत हो गई थी।

पड़ोसियों द्वारा आग को बुझाया गया और गंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई घटनास्थल पर गंझ थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बैतूल जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

1 thought on “Betul News | मकान में लगी आग से जिंदा जला बुजुर्ग, मौत”

Comments are closed.