Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News : मीटिंग में आई सीएचओ अचानक हो गई बेहोश, जिला अस्पताल रैफर

By
On:

मुलताई – सरकारी अस्पताल मुलताई में दोपहर में बरई से मीटिंग अटेंड करने आई सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर) परिसर में ही चक्कर खाकर गिर गई। बेहोश स्वास्थ्यकर्मी को तत्काल उसकी सहकर्मियों ने उठाकर अस्पताल में भर्ती किया। जहां डॉ. पल्लव द्वारा उपचार किया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने से जिला अस्पताल रैफर किया गया।

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी को विगत दो दिनों से उल्टी-दस्त की शिकायत थी, इसके बावजूद वो भीषण गर्मी में गांव से अस्पताल मीटिंग अटेंड करने आई थी। जहां उसकी हालत बिगडऩे से बेहोश हो गई। डॉ. पल्लव ने बताया कि फिलहाल भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसमें स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पानी अधिक से अधिक पियें। घर से निकलें तो कुछ खाकर अवश्य निकलें। धूप में न घूमें यदि धूप में निकल रहे हैं तो सिर पर कपड़ा रखें। उन्होंने बताया कि सतर्कता नहीं रखने से लू की चपेट में आ सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Betul News : मीटिंग में आई सीएचओ अचानक हो गई बेहोश, जिला अस्पताल रैफर”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News