एसपी से शिकायत के बाद हुई कार्यवाही
बैतूल। युवकों को जान से मारने की धमकी देने वाले आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरक्षक को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 सेकेंड के वीडियो में आरक्षक जगदीश कीर तीन-चार युवकों को जान से मारने की धमकी देता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को युवाओं ने एसपी को सौंपते हुए कार्यवाही करने शिकायत की थी। इसी शिकायत के बाद एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। यह वीडियो जैन दादावाड़ी के सामने मोती वार्ड का है। जहां युवक और आरक्षक पड़ोस में रहते हैं।
इस वीडियो में पुलिसकर्मी किसी बात पर गालियां देता है, जब इतने पर भी मन नहीं भरा तो वह बंदूक से मारने की धमकी देने लगा। आरक्षक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदक जितेंद्र सिंह उर्फ गब्बर और संदीप दिवान द्वारा एसपी और कोतवाली थाना में शिकायत की है। शिकायत के बाद आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है
📲खबरवाणी के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें👇👇👇👇