Betul News | नपा-पीडब्लयूडी को नहीं मालूम किसकी है सड़क?

By
On:
Follow Us

न्यायालय के सामने की सड़क अधिवक्ताओं के लिए बनी मुसीबत

Betul Newsबैतूल इसे विडम्बना ही कहे कि न्यायालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग के सामने स्थित सड़क का कोई माई-बाप नहीं है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बोल रहे हैं कि यह सड़क हमारी नहीं है। और नगर पालिका के अधिकारी भी बोल रहे हैं कि यह सड़क नगरपालिका में नहीं आती है। तो आखिर सड़क के आजू-बाजू में हो रहे अतिक्रमण को कौन हटवाएगा यह बड़ा सवाल है? इसके अलावा सकरी सड़क होने के कारण यातायात व्यवस्था चरमा रही है तो इस सड़क का चौड़ीकरण कौन करेगा? इस सड़क को लेकर अधिवक्ताओं ने भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यहां पर हमेशा जाम की स्थिति निर्मित रहती है और आजू-बाजू खड़े वाहनों से दुर्घटना की संभावना रहती है।

कई बार टकराते-टकराते बचे: श्रीवास्तव | Betul News

वरिष्ठ अधिवक्ता आकाश श्रीवास्तव से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उनका कहना है कि न्यायालय के सामने की सड़क पर आजू-बाजू वाहन खड़े रहते हैं जिससे कई बार टकराते-टकराते बचे हैं यहां से निकलने में डर लगा रहता है कि कही एक्सीडेंट न हो जाए। उनका कहना है कि सड़क सकरी है और उसके बाजू-बाजू प्रायवेट टैक्सी खड़ी रहती है इसकी ओर ना तो प्रशासन का ध्यान है और ना ही नगरपालिका का। यहां का अतिक्रमण हटना चाहिए और सड़क चौड़ी होनी चाहिए।

हमेशा लगता है जाम: श्रीवास्तव | Betul News

अधिवक्ता दीपक श्रीवास्तव से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उनका कहना है कि न्यायालय आने के समय इस सड़क पर जाम लगता है जिससे काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर यातायात का भारी दबाव है। बड़ी संख्या में वकील और पक्षकार न्यायालय आते हैं इसके अलावा बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट जाने के लिए भी लोग इसका उपयोग करते हैं। सड़क के किनारे वाहन खड़े रहते हैं और दुकानों के सामने भी वाहन खड़े रहते हैं जिससे इस मार्ग पर कई बार जाम लगता है इसका अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए।

अधिकारियों को नहीं मालूम कौन है मालिक

सांध्य दैनिक खबरवाणी न्यायालय के सामने की सड़क को लेकर पिछले दो दिनों से अभियान चला रहा है। जब इस सड़क को लेकर संबंधित विभागों से चर्चा की तो पता चला कि इस सड़क का कोई मालिक नहीं है। लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री अखलेश कवड़े से बात की गई तो उनका कहना है कि संभवत: यह सड़क लोक निर्माण विभाग में नहीं है। इसके बाद नगरपालिका के उपयंत्री नगेन्द्र वागद्रे से चर्चा की गई तो उनका भी यही कहना है कि यह सड़क नगरपालिका के रिकार्ड में नहीं है। दोनों की बातों से साफ हो गया है कि यह सड़क दोनों विभागों के पास नहीं है तो आखिर इस समस्या का निराकरण कौन करेगा।

2 thoughts on “Betul News | नपा-पीडब्लयूडी को नहीं मालूम किसकी है सड़क?”

Comments are closed.