Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – व्हाट्सएप से बने एक-दूसरे के जीवन साथी

By
On:

मूकबधिर युवक-युवती की धूमधाम से हुई शादी

Betul Newsबैतूल – अक्सर यह सुनने को मिलता है कि सोशल मीडिया का दुरूपयोग ही किया जाता है। लेकिन सबकुछ इस पर निर्भर करता है कि आप तकनीकी का इस्तेमाल किस तरह से कर रहे हैं। भले ही लोग सोशल मीडिया का दुरूपयोग क्यों ना करते हो लेकिन ऐसे भी लोगों की कमी नहीं है जो कि इसका सद्उपयोग कर एक-दूसरे के जीवन साथी भी बने हैं। जी-हां हम बात कर रहे हैं दो मूक बधिर युवक-युवती की जिन्होंने व्हाट्सएप पर एक-दूसरे से चैट कर जाना और इसके बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों के परिवारवाले इस रिश्ते से काफी खुश है।

जीवन साथी की दोनों कर रहे थे तलाश

कहते है शादी का जोड़ा भगवान बनाता है। बैतूलबाजार निवासी मूकबधिर युवक के लिए परिवार के लोग दुल्हन तलाश रहे थे। तो वहीं भोगीतेड़ा निवासी युवती के लिए उसके परिजन दुल्हा तलाश कर रहे थे। दोनों की मुराद व्हाट्सएप ने पूरी कर दी। दोनों का सोमवार को धूमधाम से विवाह हो गया। दोनों जन्म से बोल और सुन नहीं सकते। इसलिए मोबाइल पर वाट्सएप के जरिए बातचीत की और एक दूसरे जाना। दोनों ने एक दूसरे को समझने के बाद शादी के लिए राजी हो गए। दोनों की अनूठी शादी गांव में चर्चा का विषय रही।

जिला उद्योग केंद्र में लिपिक है अंशु | Betul News

बैतूलबाजार निवासी अंशु पिता अशोक वर्मा जन्म से बोल और सुन नहीं सकते हैं। परिवार के लोगों ने हर जगह इलाज करवाया लेकिन फायदा नहीं हुआ। लेकिन परिवार के लोगों ने उसकी पढ़ाई में कोई कसर बाकी नहीं रखी। अंशु को भोपाल के आशा निकतेन बहिर विद्यालय में पढ़ाया लिखाया। पढ़ाई के बाद अशुं की जिला उद्योग केन्द्र में लिपिक के पद पर नौकरी लग गई। परिवार के लोग लंबे समय से उसके लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे थे। लेकिन मूकबधिर होने से शादी नहीं हो पा रही थी। अंशु के चाचा बैतूल निवासी प्रदीप वर्मा ने बताया लंबे समय से भतीजे अंशु वर्मा के लिए दुल्हन की तलाश कर रहे थे। ग्राम भरकावाड़ी निवासी शीतल पंवार भी जन्म से मूकबधिर है। दोनों की शादी तय हुई और फिर सोमवार को भोगीतेढ़ा में विवाह हुआ है। जिससे बहुत खुशी हो रही है। शीतल भी पढ़ी-लिखी है और इंदौर में एक स्कूल में पढ़ाती है।

ऐसे जुड़ा रिश्ता

प्रदीप वर्मा ने बताया ग्राम मलकापुर में उनका मौसी का लडक़ा पप्पू वर्मा रहता है। यही पर शीतल का ननिहाल है। शीतल यहां पर आती-जाती थी। पप्पू ने एक बार शीतल को देखा तो पता चला कि वह भी जन्म से मूकबधिर है और बोलती और सुनती नहीं है। परिवार के लोग भी उसकी शादी करना चाहते हैं, लेकिन लडक़ा नहीं मिल रहा है। पप्पू ने अंशु के परिवार में बात की और फिर शादी जोडऩे का सिलसिला आगे बढ़ा। कुछ ही दिन में शादी तय हो गई।

वाट्सएप से एक दूसरे को जाना | Betul News

अंशु और शीतल ने बताया दोनों की शादी की बात चली तो वाट्सएप के माध्यम से बातचीत की। दोनों ने बात करने के बाद एक दूसरे को पसंद किया। आपस में दोनों के विचार मिलते थे। इस वजह से शादी के लिए हां कर दी। अंशु का कहना है कि वे शीतल का पूरा ध्यान रखेंगे। जीवन में कभी उसे तकलीफ नहीं आने देंगे। वही शीतल का कहना है कि भगवान ने ही उनका रिश्ता तय कर रखा था। जिससे विवाह बंधन में बंधे हैं। दोनों आपसी तालमेल से अपनी जीवन की गाड़ी को बढ़ाएंगे।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News – व्हाट्सएप से बने एक-दूसरे के जीवन साथी”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News