Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – देश के विकास में महिलाओं का बड़ा योगदान: हेमंत खण्डेलवाल

By
On:

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अपराजिता नारी सम्मान से किया सम्मानित

Betul Newsबैतूल – आज हर क्षेत्र महिलाएं आगे बढ़ रही हैं ओर देश के विकास में उनका बड़ा योगदान है। हमारे गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। उक्त उद्गार बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 125 महिलाओं को अपराजिता नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बडोरा स्थित उमिया मैरिज गार्डन में किया गया था।

इनकी मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर नगरपालिका अध्यक्ष बैतूल के द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शकुंतला पचौरी संरक्षक प्रत्याशा संस्था, श्रीमती विद्या निर्गुणकर सेवानिवृत डायरेक्टर आकाशवाणी, श्रीमती नेहा गर्ग स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, श्रीमती हेमलता कुंभारे बाल न्यायालय बोर्ड सदस्य, श्रीमती वंदना कुंभारे बाल कल्याण समिति सदस्य एवं मातृशक्ति जागरण मंच प्रांतीय विभाग अध्यक्ष नर्मदापुरम, कौशलेश प्रताप तिवारी संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद, श्रीमती मीरा एंथोनी समाजसेवी, श्रीमती रेखा गुजरे समाजसेवी, डॉ सुषमा सोनी, श्रीमती साधना चौहान, श्रीमती माधुरी राघव, श्रीमती प्रिया चौधरी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, श्रीमती नीरजा शर्मा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं डॉ. स्मिता राठी उपस्थित थे।

नेहा गर्ग का हुआ सम्मान | Betul News

बैतूल नगर पालिका की स्वच्छता की पहली महिला ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग का अपराजिता नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम में सम्मान किया गया। गौरतलब है कि श्रीमती गर्ग और उनकी टीम ने कबाड़ को डिस्पोजल करने के लिए कबाड़ से जुगाड़ की थीम कलाकृतियां बनाई थी और ये कलाकृतियां शहर के चौक-चौराहों पर लगाई गई हैं। इन कलाकृतियों की काफी सराहना भी की गई है। इन कलाकृतियों के कारण नगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैकिंग भी प्राप्त हुई है।

संस्था के उद्देश्य से कराया अवगत

कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत पश्चात प्रत्याशा संस्था की अध्यक्ष तूलिका पचौरी ने संस्था द्वारा विगत वर्षों में किये गये कार्यों का ब्यौरा देते हुए संस्था के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन प्रमिला धोत्रे, साक्षी शर्मा, सोनम मिश्रा, रीता दत्त, कृष्ण अमरुते एवम शैलेंद्र बिहारिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

महिला के सशक्त बनने पर ही आगे बढ़ेगा समाज | Betul News

कौशलेश प्रताप तिवारी द्वारा बालिका सुरक्षा के विषय पर महिलाओं को प्रेरित किया एवं कहा कि समाज तभी आगे बढ़ेगा जब महिलाएं सशक्त बनेगी और जागरूक होगी। संजय पप्पी शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता, संजय पचौरी प्रदेश मंत्री मध्य प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन, पंजाब राव गायकवाड़, शैलेंद्र बिहारिया, अमित तिवारी, आशीष पचौरी द्वारा बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं कौशलेश तिवारी का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती हेमा सिंह चौहान द्वारा किया गया।

इनका भी हुआ सम्मान

कार्यक्रम में अभिलाषा बाथरी, निमिषा शुक्ला, तरुणा द्विवेदी, कृष्णा अमरुते साक्षी शर्मा, सरिता राठौर, प्रमिला धोत्रे, निमिषा द्विवेदी, बिपाशा मिश्रा, वंदना बंजारे, रीता दत्त, उषा सातनकर, रश्मि भार्गव, श्रद्धा खंडेलवाल, नीतू चड़ोकार, सोनम मिश्रा, कल्पना तरुडकर, दीपा मालवी, दीपाली पांडे, हेमा सिंह चौहान, नीलम मिश्रा, अंजलि सुंदरम, वैशाली सुंदरम, मधु महेश्वरी, शिखा भौरासे, रुक्मणी सोनारे, इंदिरा साकरे, योगिता वराठे, सविता बडखाने, सत्यफूला काले, सपना दवंडे , डॉ आशना अग्रवाल, प्रेरणा शर्मा, मधु महेश्वरी, कल्पना वर्षा मंडल, प्रीति पाल, रीता रैकवार, ज्योति, श्रद्धा, चंद्रप्रभा चौकीकर आदि को अपराजिता नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News – देश के विकास में महिलाओं का बड़ा योगदान: हेमंत खण्डेलवाल”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News