मुख्यमंत्री से मिले जिले के पांचों विधायक
Betul News – बैतूल – आदिवासी युवक के निर्वस्त्र कर पिटाई करने के मामले में राजनैतिक और प्रशासनिक हल्को में हडक़म्प मचा हुआ है। कल जहां भाजपा के पांचों विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। कल रात जारी की गई आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची में बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी का भी तबादला छिंदवाड़ा कर दिया गया है। एवं घटना से संबधित कोतवाली टीआई को भी को हटाया गया है। इसके अलावा पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी चैंट उर्फ शोहराब को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस महकमे में फेरबदल | Betul News
आदिवासी युवक की पिटाई मामले में पुलिस महकमे में जिला स्तर पर भी बदलाव हुआ है। एसपी ने आज जारी किए आदेश में कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार को हटा दिया है। उनकी जगह गंज टीआई देवकरण डहेरिया को कोतवाली थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सबइंस्पेक्टर संदीप परतेती को गंज थाना प्रभारी बनाया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Viral Video – वाह भाई तोता है या डेंटिस्ट झटपट निकाल दिया बच्चे का दांत
भोपाल से किया गिरफ्तार
घटना के मुख्य आरोपी चैंट उर्फ शोहराब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल और बैतूल पुलिस की टीम ने चैंट को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आज सुबह उसे बैतूल लाया गया है। इसके पहले एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
सीएम से मिले थे पांचों विधायक | Betul News

जिले में आदिवासियों के खिलाफ लगातार हो रही मारपीट और बर्बरतापूर्ण घटनाओं के बीच हाल ही में बांसपानी निवासी आदिवासी युवक आशीष परते (24) के साथ निवस्त्र कर बर्बरतापूर्ण मारपीट करने का मामला सामने आने पर भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके ने बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की।
आदिवासी सगठनों ने कल बंद का किया आव्हान

सर्व आदिवासी समाज ने 16 फरवरी दिन शुक्रवार को बैतूल बंद करने का आव्हान किया है। इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बैतूल बंद करने की सूचना दी है। सर्व आदिवासी समाज ने एसपी को सौंपे आवेदन में बताया कि 16 फरवरी को सुबह 11 बजे शहर में विशाल रैली निकालेंगे।
- ये खबर भी पढ़िए : – Viral Fashion – महिला ने पार कर दी फैशन की सभी हदें हील में फिट किये जिन्दा चूहे