Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत

By
On:

घर का इकलौता चिराग बुझा, परिजनों ने वार्डन पर लगाए आरोप, 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत था छात्र, परिजनों का आरोप वार्डन ने नहीं कराया उपचार

Betul Newsबैतूल कक्षा 9 वीं के छात्र की मौत हो गई है। वह छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि वार्डन ने समय पर उसका उपचार नहीं कराया। परिजन उसे पाढर अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। वह हॉस्टल में दो दिन से बीमार था।

एक नजर में पूरा घटनाक्रम | Betul News

पांढुरना के धनोरा का रहने वाला छात्र रणवीर आहके कक्षा 9 वीं का स्टूडेंट था वह पाढर के बालक छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। शनिवार उसे पीठ दर्द और बुखार की शिकायत होने पर वॉर्डन ने परिजनों को उसके बीमार होने की जानकारी दी। जिसके बाद उसे सारणी में रहने वाले उसके मामा संदीप पंडराम के घर ले जाया गया। जहां उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। कल सोमवार दोपहर परिजन उसे पाढर हॉस्पिटल में भर्ती करने का रहे थे। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जहां हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

परिजनों ने लगाए आरोप

इस मामले में परिजनों का आरोप है कि बालक का हॉस्टल में समय पर इलाज नहीं करवाया गया। उसे डॉक्टर्स को भी नहीं दिखाया गया। परिजनों को भी उसके बीमार होने की जानकारी देरी से दी गई। उन्होंने इस मामले में हॉस्टल अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है। जबकि हॉस्टल अधीक्षक गोरेलाल बामने का कहना है की बालक ने जैसे ही सिर दर्द और पीठ के दर्द की शिकायत की थी। तब उन्होंने छात्र को उनके पास रखी दवा उसे दे दी थी। उसको भर्ती करने लायक स्थिति नहीं थी। फिर परिजनों को सूचना दे दी थी।

कमजोर था और बोल नहीं पा रहा था | Betul News

इधर परिजनों ने बताया की बालक बोल भी नहीं पा रहा था, वह बहुत कमजोर हो गया था। उसके बीमार होने की जानकारी समय पर नहीं दी गई। जब वह ज्यादा बीमार हो गया तब हमे जानकारी दी गई। बताया जा रहा है की शनिवार बालक के बीमार होने और परिजनों को खबर करने के बाद हॉस्टल इंचार्ज ने उसे अन्य छात्रों के साथ सारणी में उसके मामा के घर भेज दिया था। मृतक बालक धनोरा पांढुरना में रहने वाले किसान बस्तीराम का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बेटी भी है, जो इटारसी में कक्षा 11 वीं की छात्रा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News