Betul News – मारपीट को लेकर जताई नाराजगी

By
On:
Follow Us

एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग

Betul Newsबैतूल चिचोली में शराब ठेकेदार के लोगों ने ढाबा संचालक और उसके भाई के साथ जानवरों की तरह बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद यादव समाज के कई लोगों ने नाराजगी जताते हुए आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्यवाही और पीडि़तों के खिलाफ की गई एफआईआर में खात्मा लगाने की मांग की है।

दिल दहला देने वाला यह वीडियो 28 दिसम्बर का है। पीडि़त उमाकांत यादव ने बताया कि उसे और उसके भाई रविकांत के ऊपर शराब बेचने का दबाव बनाया जा रहा था। इसको लेकर जब मना किया गया तो शराब ठेकेदार के लोगों ने लाठी और पाइप से उनकी बेरहमी से पिटाई की। मारपीट के बाद दोनों भाई बेहोश हो गए थे उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। चिचोली पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।

यादव समाज के लोगों ने आज अपने ज्ञापन में बताया कि रविकांत और उमाकांत यादव के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई और चिचोली पुलिस ने पीडि़त पक्ष के ही खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। ज्ञापन में मांग की है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और पीडि़तों के खिलाफ जो एफआईआर की गई है वह वापस ली जाए।