एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग
Betul News – बैतूल – चिचोली में शराब ठेकेदार के लोगों ने ढाबा संचालक और उसके भाई के साथ जानवरों की तरह बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद यादव समाज के कई लोगों ने नाराजगी जताते हुए आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्यवाही और पीडि़तों के खिलाफ की गई एफआईआर में खात्मा लगाने की मांग की है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bhalu Ka Video – छोटे बच्चों की तरह खूंखार भालू को ब्रश करवाता शख्स
दिल दहला देने वाला यह वीडियो 28 दिसम्बर का है। पीडि़त उमाकांत यादव ने बताया कि उसे और उसके भाई रविकांत के ऊपर शराब बेचने का दबाव बनाया जा रहा था। इसको लेकर जब मना किया गया तो शराब ठेकेदार के लोगों ने लाठी और पाइप से उनकी बेरहमी से पिटाई की। मारपीट के बाद दोनों भाई बेहोश हो गए थे उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। चिचोली पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।
यादव समाज के लोगों ने आज अपने ज्ञापन में बताया कि रविकांत और उमाकांत यादव के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई और चिचोली पुलिस ने पीडि़त पक्ष के ही खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। ज्ञापन में मांग की है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और पीडि़तों के खिलाफ जो एफआईआर की गई है वह वापस ली जाए।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bagh Aur Bachhe Ka Video – जंजीर बांध कर बाघ को टहलाता बच्चा