दो आरोपी गिरफ्तार
बैतूल Betul News – साईखेड़ा पुलिस और परिवहन विभाग ने ससुंद्रा चेक पोस्ट पर एक करोड़ रु से ज्यादा की शराब पकड़ी है। इस शराब के साथ ट्रक के चालक और क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक थाना सांईखेडा पुलिस और परिवहन विभाग ने चेकिंग के दौरान सयुंक्त कार्यवाही कर 10549.44 लीटर अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। जिसकी पकड़ी गई शराब समेत कीमत 1 करोड़ 13 लाख 77 हजार 280 रुपये बताइ जा रही है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Automobile Knowledge – गाड़ी से आने वाली टकटक की आवाज का क्या है कारण
सयुंक्त चेकिंग के दौरान एनएच 47 ससुन्द्रा चेक पोस्ट आरटीओ नाका के पास एक शराब से भरे ट्रक को पकडा गया । जिसमे कुल 1221 पेटी अंग्रेजी शराब मेकडाँवेल न.1 रम की जिसमे प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर 180 एमएल के कुल क्वाटर 58608 जो की 10549.44 लीटर शराब पकड़ी गई है।
जिसकी कीमत लगभग 93 लाख 77 हजार 280 रुपये आंकी गई है।जबकि जप्त ट्रक की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये बताई जा रही है। ट्रक क्र.MP28H1169 के चालक- प्रिंस बोपचे पिता गजेंद्र कुमार बोपचे जाति पवार (20) निवासी पिंडरई खुर्द,थाना बरघाट जिला सिवनी(मप्र) और क्लीनर – रूद्रकांत पिता कमलेश प्रसाद राहांगडाले,जाति पवार, (19) निवासी गोंडेगांव,थाना बरघाट,जिला सिवनी (म.प्र.) दोनो आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अपराध 338/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Maruti Suzuki Dzire समेत जल्द लॉन्च होने वाली हैं चार Sedan Cars