Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – पुलिस और परिवहन ने जप्त की 1 करोड़ की शराब 

By
On:

दो आरोपी गिरफ्तार 

बैतूल Betul Newsसाईखेड़ा पुलिस और परिवहन विभाग ने ससुंद्रा चेक पोस्ट पर एक करोड़ रु से ज्यादा की शराब पकड़ी है। इस शराब के साथ ट्रक के चालक और क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक थाना सांईखेडा पुलिस और परिवहन विभाग ने चेकिंग के दौरान सयुंक्त कार्यवाही कर 10549.44 लीटर अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। जिसकी पकड़ी गई शराब समेत कीमत 1 करोड़ 13 लाख 77 हजार 280 रुपये बताइ जा रही है।

सयुंक्त चेकिंग के दौरान एनएच 47 ससुन्द्रा चेक पोस्ट आरटीओ नाका के पास एक शराब से भरे ट्रक को पकडा गया । जिसमे कुल 1221 पेटी अंग्रेजी शराब मेकडाँवेल न.1 रम की जिसमे प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर 180 एमएल के कुल क्वाटर 58608 जो की 10549.44 लीटर शराब पकड़ी गई है।

जिसकी कीमत लगभग 93 लाख 77 हजार 280 रुपये आंकी गई है।जबकि जप्त ट्रक की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये बताई जा रही है। ट्रक क्र.MP28H1169 के चालक- प्रिंस बोपचे पिता गजेंद्र कुमार बोपचे जाति पवार (20) निवासी पिंडरई खुर्द,थाना बरघाट जिला सिवनी(मप्र) और क्लीनर – रूद्रकांत पिता कमलेश प्रसाद राहांगडाले,जाति पवार, (19) निवासी गोंडेगांव,थाना बरघाट,जिला सिवनी (म.प्र.) दोनो आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अपराध 338/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News