गंज में होगी विशेष साज सज्जा, जुलूसों का होगा स्वागत
बैतूल – श्रीरामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। अब 16 अप्रैल को हनुमान जयंती की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस साल गंज क्षेत्र में हनुमान जयंती की विशेष तैयारियां की जा रही हैं। पूरे इलाके को आकर्षक लाईटिंग से सजाया जाएगा। वहीं पूरे क्षेत्र में भगवा झंडे लहराएंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि हनुमान जयंती को लेकर व्यापारी संघ ने एक समिति बनाई है। समिति का नाम हनुमान जन्मोत्सव समिति है। समिति को लेकर व्हाट्सएप गु्रप भी बनाए गए हैं जिससे सभी छोटे-बड़े व्यापारी इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाएंगे।
व्यापारियों के सहयोग से गुप्ता माल से गंज, बाबू चौक से तांगा चौक, प्रायमरी स्कूल से माता मंदिर और अन्य सभी प्रमुख मार्गों पर लाईटिंग की जाएगी। इसके अलावा भगवा कलर के ध्वज लगाए जाएंगे। तांगा चौक पर आकर्षक स्टेज बनाया जा रहा है यहीं से सभी जुलूसों का स्वागत किया जाएगा। आतिशबाजी और साउंड सिस्टम का भी इंतजाम किया गया है।