Betul News – बैतूल – जिले के वरिष्ठ पत्रकार उत्तम मालवीय के पिता और रेलवे से सेवानिवृत्त हुए श्री उदयलाल मालवीय (70) का कल रात्रि में निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास आमला स्थित पंचवटी मंदिर के पास से निकाली गई। अंतिम संस्कार आमला स्थित मोक्षधाम में किया गया।
वह अपने पीछे पत्नी, पांच पुत्र सहित एक पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्व. मालवीय के निधन पर स्वजातीय बंधुओं, शुभचिंतकों, परिजनों, ईष्टमित्रों ने शोक व्यक्त किया है। सांध्य दैनिक खबरवाणी की ओर से भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित है।
- ये खबर भी पढ़ें :- Bike Ka Video – मुल्ला पेट्रोलपंप के सामने बाईक में लगी आग