Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

betul news – कांग्रेस कार्यकर्ता ने दी आत्महत्या की चेतावनी

By
On:

जिला कांग्रेस के वाट्सअप ग्रुप पर डाला वीडियो

betul newsबैतूल चुनावी सरगर्मी के दौरान एक वायरल वीडियो ने राजनैतिक गलियारों में हड़कम्प मचा दिया है। एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने शराब के नशे में आत्महत्या की चेतावनी देने वाला वीडियो बनाकर जिला कांग्रेस के वाट्सअप ग्रुप पर डाल दिया। वीडियो डलते ही कुछ देर बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें संतोष यादव नाम का कांग्रेस कार्यकर्ता किसी बात को लेकर अपने आपको दुखी बताते हुए आत्महत्या की चेतावनी दे रहा है।

इस वीडियो के आने के बाद कांग्रेस की राजनीति में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि बैतूल के बडोरा इलाके में रहने वाला संतोष यादव अपने आपको जिला कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बताता है। रविवार की रात 11 बजकर 25 मिनट पर उसने वीडियो डालकर सनसनी फैला दी।

इस वीडियो मैसेज के बाद बैतूलबाजार और बैतूल गंज पुलिस ने युवक को उसके घर से पकड़ा। रात में ही जिला अस्पताल में युवक का मेडिकल कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने जब इस युवक के बयान लिए तो वो अपने वीडियो वाले बयान से मुकर गया और उसने बोला कि उसने नशे में बोला है। फिलहाल इस वीडियो के आने के बाद राजनैतिक गलियारों में हड़कम्प मचा हुआ है। खास तौर पर कांग्रेस में इस वीडियो को लेकर कानाफूसी भी चल रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News