
न्यूज चैनल के संवाद कार्यक्रम में बनी रोचक स्थिति
Betul News – बैतूल – अपने पद से इस्तीफे और आमला विधानसभा से चुनाव लडऩे को लेकर सुर्खियों में आईं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे एक न्यूज चैनल के संवाद कार्यक्रम में भी उस समय सुर्खियों में आ गई जब आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे की कुर्सी पर बैठ गई। इस बात का खुलासा मंच से डॉ. पंडाग्रे ने खुद किया कि मैडम उनकी कुर्सी पर बैठ गई हैं।
जिले के दिग्गज पहुंचे कार्यक्रम में | Betul News

गत दिवस केशर बाग में न्यूज चैनल के संवाद कार्यक्रम में जिले के भाजपा-कांग्रेस नेताओं के अलावा हरदा से मंत्री कमल पटेल और जिले के विधायकगण शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में मंत्री कमल पटेल, सांसद दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक निलय डागा, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, राजनैतिक विश£ेषक राजीव खण्डेलवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे भी शामिल हुई थीं।
जब निशा बांगरे बैठी डॉ पंडाग्रे की कुर्सी पर

बताया जा रहा है कि जब निशा बांगरे कार्यक्रम में पहुंची तो प्रथम पंक्ति में कुर्सियों पर बैठे अतिथियों में उन्हें नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के बाजू वाली कुर्सी पर जगह खाली मिली तो वहां पर बैठ गई। दरअसल इस कुर्सी पर पहले आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे बैठे थे और मंच पर गए तो उनकी जगह खाली हो गई। जब उन्होंने मंच से देखा कि उनकी कुर्सी पर निशा बांगरे बैठ गई हैं तो उन्होंने मंच से चुटकी लेते हुए कहा कि मैडम का स्वागत है और वे मेरी कुर्सी पर बैठ गई हैं। उनकी इस चुटकी पर लोगों को हंसी भी आई और निशा बांगरे को भी समझ आ गया कि वे डॉ. पंडाग्रे की कुर्सी पर बैठ गई हैं। जब डॉक्टर पंडाग्रे मंच से नीचे आए तो निशा बांगरे ने कुर्सी खाली कर दी।
कुर्सी पर किसी का नाम नहीं लिखा था: बांगरे | Betul News

इस संबंध में निशा बांगरे का कहना है कि कुर्सी खाली थी और किसी का उस पर नाम नहीं लिखा था इसलिए उस पर बैठ गई थीं। बाद में जब पता चला कि इस कुर्सी पर डॉ. पंडाग्रे बैठे हैं तो कुर्सी खाली कर दी और दूसरी कुर्सी पर बैठ गई। हालांकि इस कुर्सी पर पहले पार्वतीबाई और सांसद दुर्गादास उइके बैठे थे। इसके कुछ देर बाद निशा बांगरे के बाजू में पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल एवं राजनैतिक विश£ेषक राजीव खण्डेलवाल बैठे नजर आए।
चाचा-भतीजे साथ नजर आए

राजनैतिक क्षेत्र में एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले राजनैतिक विश्लेषक राजीव खण्डेलवाल एवं उनके भतीजे पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल बहुत दिनों बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ बैठे नजर आए। यह कार्यक्रम न्यूज चैनल का डिबेट कार्यक्रम था। चाचा-भतीजे के प्रतिद्वंदिता की अगर बात तो यह दोनों आमने-सामने विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.