Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – नीतू परमार को मिला हाई कोर्ट से स्टे, 10 जुलाई को होने वाले चुनाव टले

By
On:

Betul Newsबैतूलमुलताई में भाजपा को झटका लगा है नीतू परमार को गुरुवार को हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है । अपर जिला न्यायाधीश मुलताई के आदेश को लेकर नीतू परमार ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी जिसको लेकर उन्हें स्टे मिल गया है ।

13 जून को अपर जिला न्यायाधीश मुलताई ने नगर पालिका मुलताई के अध्यक्ष पद के चुनाव को शून्य करने एवं एक माह के अंदर चुनाव कराने का आदेश किया था । इस आदेश को लेकर नीतू परमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी । मुलताई न्यायालय के आदेश पर उन्हें 30 जुलाई तक स्टे मिल गया है ।

गौरतलब है कि भाजपा पार्षद वर्षा गढेकर ने अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अपर जिला न्यायाधीश मुलताई में याचिका लगाई थी। इसी को लेकर 13 जून को आदेश हुआ था। आदेश होने के बाद नीतू परमार नगर पालिका मुलताई के अध्यक्ष पद से हट गई थी ।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल ने 20 जून को मुलताई नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर वर्षा गढेकर को मनोनीत किया था । इसके अलावा 10 जुलाई को मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव होना था अब गुरुवार को हाई कोर्ट से स्टे मिलने के बाद 10 जुलाई को चुनाव नही होंगे ।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News – नीतू परमार को मिला हाई कोर्ट से स्टे, 10 जुलाई को होने वाले चुनाव टले”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News