Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – दुकान में लगी आग हुआ धमाका,लाखो का नुकसान

By
On:

Betul News – शाहपुर– मुख्य मार्ग पर स्थित मिठाई की दुकान पर भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी । घटना मुख्य मार्ग पर स्थित राज स्वीट की है जहां अज्ञात कारणों के चलते आज सुबह 6 बजे आग लग गई थी राहगीरों ने दुकान में लगी आग की सूचना मालिक को दी जिसके बाद पुलिस और दमकल टीम पहुंची लेकिन जब तक दुकान जलकर खाक हो चुकी थी।

Also Read – Benefits Of Methi – मेथी के हैं कई गुणकारी लाभ

शाहपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित सुनील गुप्ता की राज स्वीट नामक दुकान में सुबह आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि दमकल की टीम देरी से पहुंचने पर दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई ।

दुकान में धमाका भी हुआ जिससे लग रहा है कि दुकान में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है । पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है । दुकान के संचालक सुनील गुप्ता ने बताया कि दुकान में चार बड़े फ्रीजर, छोटे फ्रिज ,गैस टंकी के अलावा बिस्किट मीठा और अन्य सामान रखा था जो पूरी तरह से जल गया है ।

इस आगजनी की घटना में लगभग सात से आठ लाखो रुपए का नुकसान हुआ है ।आग लगने के कारण अज्ञात है। संभावना जताई जा रही हे कि शार्ट सर्किट के कारण आग लग सकती है । फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है ।यह शाहपुर की प्रसिद्ध दुकान है ।

Also Read – Electricity Bill Of Actors – ये सितारे चुकाते हैं लाखों का बिजली बिल, जान कर चौक जाएंगे

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News – दुकान में लगी आग हुआ धमाका,लाखो का नुकसान”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News