खुद को डॉक्टर बताकर भागलपुर में की थी सगाई, जमानत खारिज
Betul News – बैतूल – जिले के शातिर भाई-बहनों ने एक परिवार की बिटिया से सगाई कर उसके बाद 16 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया था। इस मामले में पीडि़त परिवार द्वारा शिकायत करने पर दोनों भाई-बहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपियों द्वारा लगाई गई अग्रिम याचिका भी खारिज हो गई है। इस चर्चित ठगी के मामले को अंजाम देने वाले यह भाई-बहन बैतूल जिले के आमला के निवासी हैं।
डॉक्टर और ब्राम्हण बताकर जोड़ा था रिश्ता | Betul News
इस बहुचर्चित मामले में तरूण कुमार मालवी निवासी आमला ने मैरिज ब्यूरो के माध्यम से स्वयं की शादी का विज्ञापन दिया था। इसके बाद ब्यूरो के माध्यम से आए रिश्ते में सिर्फ 12 वीं तक ही पढ़े तरूण ने स्वयं को दांत का डॉक्टर के साथ में अपनी जाति भी ब्राम्हण बताते हुए बिहार प्रदेश के भागलपुर में रिश्ता कर किया। भागलपुर में राय परिवार की बेटी से रिश्ता जोडऩे के बाद बकायदा 8 जुलाई 2019 को सगाई भी की और इसके बाद शादी की तारीख फरवरी माह में करना तय हुआ था। लेकिन आरोपी ने बहाने बनाते हुए शादी की तारीखें आगे बढ़ाना शुरू कर दी और इसके बाद कोरोना आ गया।
16 लाख की ठगी को ऐसे दिया अंजाम
लडक़ी के पिता सेवानिवृत्त प्रोफेसर सियाराम राय निवासी भागलपुर ने आदमपुर थाना प्रभारी को जो आवेदन दिया था उस पर पुलिस ने धारा 406, 420 के तहत 3 फरवरी 2022 को आरोपी तरूण कुमार मालवी, अरूण कुमार मालवी एवं स्वीटी उर्फ आराधना मालवी निवासी आमला, जिला-बैतूल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सियाराम राय ने बताया कि तरूण कुमार मालवी ने उन्हें फोन किया और बताया कि उसको रुपयों की जरूरत है अगर नहीं मिले तो उसके 50 लाख रुपए डूब जाएंगे। इमोशनल रूप से सियाराम राय पर प्रेशर बनाया और उन्होंने अलग-अलग तारीखों में एक बार 10 लाख रुपए और दूसरी बार 6 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर करवाए। खाता सुषमा इंटरप्राईजेस के नाम था।
दो आरोपियों की अग्रिम जमानत हुई खारिज | Betul News
पीडि़त पिता ने बताया कि आरोपियों में से दो आरोपियों की अग्रिम जमानत भागलपुर के जिला न्यायालय में लगाई गई थी जिसे 28 जून को खारिज कर दिया गया। उनका कहना है कि रुपए वापस मांगने के दौरान आरोपियों ने उनसे और उनके परिवार से फोन पर गाली गलौज भी की। इसके अलावा जब उन्हें नोटिस भेजा गया तो नोटिस के जवाब में भी गलत जानकारी दी गई। उनकी बेटी मुम्बई से पीएचडी कर रही है और दिल्ली में भी उसने पढ़ाई की है। उनका आरोप है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया है। उन्होंने बताया कि स्वयं को दांत का डॉक्टर बताने वाले तरूण कुमार मालवी जिससे रिश्ता जुड़ा था उसके विषय में पता करने पर सामने आया है कि वह सिर्फ 12 वीं तक ही पढ़ा है।






No matter if some one searches for his essential thing, so
he/she wants to be available that in detail, therefore
that thing is maintained over here.
My webpage paitogel
Nice resplond in return of this question with
firm arguments and telling all about that.
Feel free to visit my blog … Togel 4D
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
Nieuwe xxx sites bieden geavanceerde inhoud voor volwassenen. Kies voor betrouwbare
frisse sites voor veilig kijken.
My webpage: BEST FREE PORN VIDEOS