Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – युवती पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

By
On:

औबेदुल्लागंज में जीजा के घर में छिपा था 

Betul Newsबैतूल – 18 वर्षीय युवती का गला रेतने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन दिन पहले 25 तारीख दिन रविवार की रात चंद्रशेखर वार्ड टिकारी में रहने वाली एक युवती के गले पर एक युवक द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था जिसके बाद घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिसके बाद हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में  कोतवाली पुलिस थाने से  टीम का गठन कर आरोपी की तलाश की गई।

अति.पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी  एवं एसडीओपी  बैतूल  के मार्गदर्शन में युवती पर हमला करने वाले आरोपी मनोज उर्फ महेन्द्र पिता शेरु धुर्वै उम्र 25 साल निवासी सालीढाना थाना सारनी को पता तलाश कर आरोपी के जीजा के घर औबेदुल्लागंज से गिरफ्तार कर कल रात  थाने लाया गया। 

ये था पूरा घटना क्रम | Betul News 

पूरी घटना जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंद्रशेखर वार्ड की है। जहां रात 11.30 बजे के लगभग जे एच कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा चंद्रिका के रूम में एक अज्ञात युवक ने घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेंद्र वर्मा के अनुसार युवक छात्रा के रूम में पड़ोसी घर के लेंटर से उसके रूम में पहुंचा। जब वह से छात्रा के रूम में घुसा उस समय रूम में छात्रा अपनी बहन के साथ थी। वह छात्राओं से किसी लडक़ी की जानकारी पूछ रहा था। जो की उसकी गर्लफ्रेंड बताई जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News – युवती पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News