Betul News – आमला – बीती रात करीब 12.30 बजे आमला के मेन मार्केट में निजी दवाखाना और उससे लगा मेडिकल स्टोर्स बारिश में जमीदोंज हो गए। रात का समय होने से कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन मेडिकल स्टोर्स में रखी दवाई , फ्रीज और दवाखाने में रखे लाखो रुपए के सामान का नुकसान होने की जानकारी है।
मेन मार्केट में बारिश के कारण डॉक्टर प्रह्लाद का दवाखाना और उसमे ही संचालित संदीप कडू का मेडिकल स्टोर्स सहित हकीमी ट्रेडर्स और एक वस्त्रालय की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर टूट गई।

दवाखाना जमीदोंज होने से बिजली के तार टूट गए थे। समीप निवासरत व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय साहू ने बताया तार टूटने से आसपास करंट फैल गया था सड़क से गुजरने वालों को सर्तक कर बिजली विभाग के सहायक यंत्री को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। सभी बिल्डिंग काफी पुरानी है ।
बताया जा रहा है की निजी दवाखाने के बगल में पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल कर निर्माण कार्य चल रहा था। दमीदोंज हुई बिल्डिंग काफी पुरानी है। समीप के बिल्डिंग के मालिक जयप्रकाश चौकीकर ने बताया की मेरी बिल्डिंग 80 साल पुरानी है। और आसपास की बिल्डिंग भी लगभग इतनी ही पुरानी है।
हकीमी स्टोर्स के होजेफा राजा ने बताया की हमारी बिल्डिंग की दीवार को नुकसान पहुंचा है। घटना सोमवार रात करीब 12.20 की है। व्यापारी संजय साहू ने नगरपालिका और राजस्व विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है।