Betul News : मंदिरों में नए ध्वज समर्पित कर किया नूतन वर्ष का अभिनंदन

By
On:
Follow Us

विधायक निलय डागा ने दी शुभकामनाएं

बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी) – आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पाड़वा पर्व पर नवसंवत्सर हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस विधायक निलय डागा ने सुबह साढ़े 7 बजे हनुमान मंदिर टिकारी में वैदिक परंपरा से पूजन कर नववर्ष की शुरूवात की। और इस अवसर पर मंदिर में ध्वजा समर्पित कर बैतूल वासियों को हिन्दू नववर्ष, गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्र एवं चैतीचांद की शुभकामनाएं दी।

सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का पुण्य दिवस

इस अवसर पर विधायक निलय डागा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को यह बताना जरूरी है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। नव संवत्सर सांस्कृतिक धरोहर को बचाने वाला पुण्य दिवस है, लेकिन लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाने के लिए सचेत होने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से उन्होंने बैतूल शहर के विभिन्न 11 हनुमान मंदिरों में ध्वजा समर्पित की।

इन मंदिरों में पहुंचेंगे सपत्नीक विधायक

विधायक निलय डागा एवं श्रीमती दीपाली डागा ने आज सबसे पहले बजरंग मंदिर अखाड़ा चौक टिकारी, देशबंधुपुरा, अखाड़ा मंदिर, हनुमान मंदिर मराठी मोहल्ला, शिव मंदिर खंजनपुर, हनुमान मंदिर विकास नगर, हनुमान मंदिर सिविल लाईन (गायत्री मंदिर के पास), हनुमान मंदिर विनोबा वार्ड, हनुमान मंदिर शंकर नगर, हनुमान मंदिर रामनगर, राम मंदिर जाकिर हुसैन वार्ड एवं हनुमान मंदिर तलैय्या मोहल्ला सदर में ध्वज अर्पित किया। ध्वजा रोहण के दौरान अशोक दीक्षित, प्रमोद अग्रवाल, जमुना पंडाग्रे, डॉ. प्रताप देशमुख, अजीत पटेल, डैनी भावसार, महेश पाल, अजाब झरबड़े, रितेश मालवीय, प्रफुल पाल, डब्बू जैन, नारायण धोटे, मोरीस बचले, लोकेश पगारिया, प्रशांत मरोठी, आनंद चौधरी, मोनेश राठौर, गुड्डू पाल, अतुल शर्मा, बबलू पारधी, प्रकाश माथनकर, संतु अड़लक, बल्लू धोटे, शेखर हारोड़े, सुजय पौनीकर, मनोज आहूजा, आनंद राठौर, सुरेश घोड़की, डब्बू तलेड़ा, कृष्णा घोड़की, मोनू बड़ोनिया, बलवंत धोटे, युवराज गौर, सत्येन्द्र परिहार, पं. अजय शुक्ला, अशोक नागले, राहुल मिश्रा, उमा दीवान, कैलाश पटेल, तरूण कालभोर, सोनू जायसवाल, राहुल पटेल, मिथलेश राजपूत, गौरव खातरकर, हर्षत बजाज, धीरू शर्मा, चंदू गोठी, रमन गोठी, ऋषि दीक्षित, राहुल लुहाडिय़ा, जितेंद्र महाजन, राकेश बंटी मालवीय, तरूण कालभोर, किशोर डब्बू जैन, रामगोपाल प्रजापति, बलवीर मालवी सहित अन्य गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से मौजूद थे।

ध्वज स्थापना कर मंदिर निर्माण का किया भूमिपूजन

हिंदू नव वर्ष गुड़ी पाड़वा और चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम रोंढा में बैतूल विधायक निलय डागा के मार्गदर्शन में भवानी माता मंदिर में ध्वज स्थापना कर मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर भूमि दानदाता श्रीमती गीता बाई गुलाबराव कालभोर, बैतूल ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष तरुण कालभोर, जनपद सदस्य ललित बारंगे, चंद्रशेखर देवासे, शैलेंद्र मोनू पवार, अजय बबलू डिगरसे, प्रदीप डिगरसे, अनिल ढोबारे, अजय हजारे, मयंक हजारे, रविंद्र हिगवे, दमडू रावत की उपस्थिति में भवानी माता मंदिर का भूमि पूजन किया गया।

Leave a Comment