Search E-Paper WhatsApp

Betul News : खण्डेलवाल परिवार ने किया हिन्दू नववर्ष का स्वागत, गणगौर की तैयारी

By
On:

बैतूल – हिन्दू नववर्ष गुड़ी पाड़वा आज 2 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। इसी के 16 दिवसीय गणगौर पर्व भी प्रारंभ हो गया है। सिविल लाईन्स स्थिति खण्डेलवाल परिवार द्वारा आज गुड़ीपाड़वा और गणगौर पर्व की हर्षोल्लास से तैयारी की है। सामूहिक रुप से मनाये जाने वाले गणगौर पर्व की शुरुआत शाम से होगी इसी के मद्देनजर आकर्षक रंगोली से घर को सजाया गया है।

गणगौर पर्व मना रही कर सलाहकार एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगमोहन खण्डेलवाल एवं म्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर सुनीति खण्डेलवाल की सुपुत्री सीए ज्ञाता खण्डेलवाल ने बताया कि आज धार्मिक आयोजनों का दिन है। नवरात्रि का भी शुभारंभ हो रहा है और गुड़ी पाड़वा का भी।

वे गणगौर पर्व को लेकर भी उत्साहित है। शाम को वे सामूहिक रुप से मारवाड़ी परिवारों की महिलाओं एवं बेटियों के साथ गणगौर पर्व की शुरुआत करने वाली है। गणगौर पर इसरगौर (भगवान शंकर-पार्वती)का पूजन किया जाता है। अच्छी नई फसल की कामना के साथ सुख और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाती है।

गणगौर का पर्व विवाहिता महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए करती है तो कुंवारी लड़कियां अच्छ वर की कामना के साथ गणगौर का व्रत करती है। शाम को खण्डेलवाल परिवार में गणगौर के गीत गाएं जाएंगे। महिलाएं सोलह श्रृंगार कर ज्वारे और इसरगौरा की पूजा अर्चना करेगी। 16 दिनों तक प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा का क्रम चलता रहेगा।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News