बैतूल – कोठी बाजार स्थित अभिनंदन सरोवर में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जिसकी शिनाख्त हो गई है । मृतक चुन्नी ढाना निवासी 32 साल का दिनेश खांडवे है । जो कल रात से घर नहीं आया था मृतक की मां ने बताया कि दिनेश ड्राइवरी का काम करता था किसी फल वाले के यहां नौकरी कर रहा था ।
दिनेश की लाश को देखकर लग रहा है कि जो चौथ के निशान है वह पत्थर के लग रहे हैं । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एफएसएल टीम को सूचना दी गई है। एफएसएल जांच के बाद शव को पीएम करा कर लाश परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनंदन सरोवर के किनारे आज सुबह लोगों को एक अज्ञात युवक का शव नजर आया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना करने के बाद एफएसएल टीम को सूचना दी है। मृतक के परिजनों ने उस की शिनाख्त कर ली है ।
घटना की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है ।