Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – खबर का असर – सहायक प्रबंधक सहित दो सस्पेंड

By
On:

लाईनमेन की मौत के मामले में बिजली कंपनी की लापरवाही आई सामने

Betul Newsबैतूल मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बैतूल दक्षिण संभाग के पाढर वितरण केन्द्र में पदस्थ लाईनमेन दम्मूलाल धुर्वे की लाईन सुधारते समय करंट लगने से मौत के मामले को लेकर सांध्य दैनिक खबर वाणी ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

लापरवाही या दुर्घटना लाईनमेन की मौत ने खड़े किए सवाल इस खबर पर बड़ा असर हुआ है। बिजली कंपनी ने स्वीकार किया है कि कार्य मे लापरवाही बरतने पर ग्राम उड़दन में विद्युत दुर्घटना के चलते लाईनमेन की मौत हुई है और इस मामले मे सहायक प्रबंधक सहित दो को सस्पेंड किया है।

ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से हुई थी मौत | Betul News 

दरअसल शुक्रवार की शाम 5 बजे पाढर वितरण केन्द्र के उड़दन गांव में बिजली लाइन मे फाल्ट आने के बाद परमिट लेकर सुधार कार्य के लिए लाईनमेन दम्मूलाल धुर्वे और उनके हेल्पर मौके पर गए थे। लाईन सुधारने के दौरान अचानक करंट आ जाने के कारण दम्मूलाल चपेट मे आ गए और ट्रांसफार्मर की चपेट मे आ गए और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले से बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई थी।

दक्षिण संभाग के उप महाप्रबंधक अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि महाप्रबंधक पीसी गौर ने मामले को संज्ञान में लेकर सहायक प्रबंधक पंकज सोनी लाईन हेल्पर वामन कुम्भारे एवं लाईन हेल्पर गणेश सिंह को सस्पेंड करने के प्रस्ताव भेजे थे जिस पर तीनो को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

इस मामले मे मध्यक्षेत्र जनसंपर्क ने भी खबर जारी की है।

मानक संचालन प्रक्रिया का करें पालन | Betul News

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने सभी मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे उपकेन्द्रों एवं लाईनों के रख.रखाव कार्य के दौरान कंपनी मुख्यालय द्वारा मेन्टीनेन्सए उपकेन्द्रों एवं लाईनों पर कार्य करने हेतु जारी निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया ;एसओपीद्ध का पालन अनिवार्य रूप से करें।

प्रबंध संचालक ने कहा है कि सुरक्षा मानकों एवं शट डाउन के मानकों का पालन करें तथा नियमानुसार परमिट लेकर ही मेन्टीनेन्स का काम करें।

प्रबंध संचालक ने स्पष्ट किया है कि कंपनी मुख्यालय द्वारा जारी एसओपी एवं निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण यदि विद्युत कर्मचारियों की घातक अथवा अघातक विद्युत दुर्घटना घटित होती है तो उसके लिए महाप्रबंधक से लेकर सहायक प्रबंधक स्तर तक के दोषी अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी और लापरवाही करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News – खबर का असर – सहायक प्रबंधक सहित दो सस्पेंड”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News