बिजली कंपनी ने फ्लैक्स लगाकर सार्वजनिक किए नाम
Betul MPEB News – बैतूल – बिजली कंपनी बकायादार उपभोक्ताओं से इतनी परेशानी हो गई है कि अब वसूली के लिए नया तरीका निकाला गया है और शहर के सार्वजनिक स्थलों पर बकायादारों की सूची का फ्लैक्स लगा दिया गया है। इसमें उन लोगों के नाम है जिनके बिल लंबे समय से बकाया है और ज्यादा राशि है। बैतूल शहर के कुछ बकायदारों के नाम विभाग ने सार्वजनिक करते हुए इसके फ्लेक्स बैतूल बस स्टैंड पर लगा दिए हैं। इसी तरह की कार्रवाई वृत के दक्षिण और उत्तर डिविजन में भी की जा रही है। दोनों डिविजन में बकायदारों की सूची बस स्टैंड, ट्रांसफार्मर्स के अलावा ऐसे स्थानों पर लगाई जा रही है। जहां आम लोगों को यह नजर आए। विद्युत कंपनी के बकायादारों के लगाए गए फ्लैक्स के बाद दो बकायदारों ने बिजली बिल की राशि भी जमा कर दी गई है। इसके अलावा अन्य भी राशि जमा करने का प्रयास कर रहे हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : ओवरब्रिज के पास शिफ्ट की सब्जी दुकानें
65 फीसदी उपभोक्ताओं का भुगतान नियमित नहीं | Betul MPEB News
बैतूल के दक्षिण संभाग के डिप्टी जीएम भूपेश बघेल ने बताया कि उनके डिविजन में लगभग 1 लाख 22 हजार विद्युत उपभोक्ता है। इनमें 25 हजार कृषि कंज्यूमर को अलग कर दें तो 40 फीसदी नियमित भुगतान करते हैं। यह आंकड़ा घटता बढ़ता रहता है। शहर में 85 फीसदी उपभोक्ता बिलों का समय पर भुगतान करते हैं। डिविजन के भैंसदेही, बैतूल ग्रामीण, आठनेर में बकाया उपभोक्ताओं के फ्लैक्स लगाए जा रहे हैं।
उत्तर संभाग के डीजीएम हितेश वशिष्ठ ने बताया कि उनकी संभाग में लगभग 1 लाख 17 हजार उपभोक्ता है। जिनमें से 35 फीसदी नियमित भुगतान करते है। बकायदारों में 65 प्रतिशत नियमित नहीं है। इनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र से हैं। चिचोली, शाहपुर, घोड़ा डोंगरी, सारणी आमला के ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने वर्षों से सूचना के बाद भी भुगतान नहीं किया है। उनके नामों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Chori News : झूलेलाल मंदिर में चोरी, पुजारी परिवार के साथ गए थे बाहर
4 thoughts on “Betul MPEB News : फ्लैक्स लगते ही बकायादारों ने शुरू किया बिल भरना”
Comments are closed.