बैतूल:- नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा विवेकानंद वार्ड स्थित माचना नदी पर बने एनीकेट में जमा गाद की सफाई, नदी के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। रविवार को इस कार्य का निरीक्षण करने बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल स्वयं माचना घाट पहुंचे।
1. निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया, वार्ड पार्षद अंजू शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
2. निरीक्षण के दौरान विधायक हेमंत खंडेलवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उपयंत्री को निर्देश दिए कि माचना नदी पर बने एनीकेट से लेकर गंगूडोह डैम तक की लगभग 1.50 किलोमीटर लंबाई में नदी का सीमांकन कराया जाए ताकि भविष्य में अतिक्रमण न हो सके और नदी की संरचना सुरक्षित रह सके।
3. विधायक ने नगर पालिका को यह भी निर्देशित किया कि एनीकेट में जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने हेतु डब्ल्यूआरडीए (जल संसाधन विभाग) से तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि माचना नदी की सफाई और चौड़ीकरण कार्य समय पर पूरा होता है तो एनीकेट में पानी की स्टोरेज क्षमता वर्तमान से दोगुनी हो सकती है, जिससे नगरवासियों को गर्मी के मौसम में जल संकट से राहत मिलेगी। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी नदी की सफाई और विस्तारीकरण को लेकर विधायक से चर्चा की और कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने की अपील की। निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य में लगे श्रमिकों की भी हौसला अफजाई की गई।
बैतूल:- माचना नदी चौड़ीकरण और सफाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, एनीकेट से गंगूडोह डैम तक सीमांकन के दिए निर्देश

For Feedback - feedback@example.com