Betul Congress Protest : कांग्रेस ने दी चेतावनी: मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफा देने तक नहीं रुकेगा आंदोलन
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल। मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है। मंत्री पटेल ने हाल ही में कहा था कि लोग ज्ञापन देने के नाम पर सौगातों की भीख मांगते हैं। इस बयान से नाराज कांग्रेस ने 8 मार्च को बैतूल में बड़ा प्रदर्शन किया और मंत्री पटेल के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाया और जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था। जब प्रदर्शनकारियों ने उग्र रुख अपनाया, तो प्रशासन ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता इससे पीछे नहीं हटे और मंत्री पटेल के इस्तीफे तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे जिला उद्योग कार्यालय के सामने प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मंत्री पटेल को बर्खास्त करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रहलाद पटेल ने प्रदेश की जनता को भिखारी निरूपित कर अपमानित किया है। मंत्री का यह बयान निंदनीय और घोर आपत्तिजनक है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में मंत्री बनने से पहले हर नेता जनता से वोट मांगता है, लेकिन जनता को कभी अपमानित नहीं किया जाता। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंत्री पटेल को अपने शब्दों के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए, लेकिन उन्होंने उल्टा इसे सही ठहराया है, जो उनकी हठधर्मिता को दर्शाता है।
Betul Congress Protest : – जनता के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा प्रहलाद पटेल का बयान लोकतंत्र का मजाक उड़ाने वाला है। जनता सरकार से अपने अधिकार मांगती है, कोई भीख नहीं। अगर जनता की आवाज को भीख समझा जाता है, तो ऐसे मंत्री को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं। कांग्रेस जनता के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी और जब तक मंत्री पटेल माफी नहीं मांगते और इस्तीफा नहीं देते, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है और उसके आत्मसम्मान पर चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री को इस पर तुरंत संज्ञान लेकर मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि जब तक मंत्री प्रहलाद पटेल इस्तीफा नहीं देते, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शन में ये रहे शामिल: प्रदर्शन में पूर्व विधायक निलय डागा, रामू टेकाम, समीर खान, हेमंत पगारिया, शांतिलाल तातेड, अनुराग मिश्रा, मनोज आर्य, नवनीत मालवीय, अखिलेश मालवीय, भोला कांति, मोनू बड़ोनिया, नेकराम यादव, डा विजय देशमुख, पुष्पा पेंद्राम, जमुना पंडाग्रे, मोनिका निरापुरे, पुष्पा मर्सकोले, रमेश गायकवाड, रूपेश आर्य, बाबाराव ठाकरे, अनिल मगरकर, विभाषवर्धन पांडे, नितिन गाडरे, राजकुमार दीवान, मनोज मालवे, अजाब राव झरबडे, राजेश गावंडे, मोनू वाघ, ऋषि दीक्षित, नीरज राठौर, रजनीश सोनी, उमाशंकर दीवान, रेवाराम रावत, रामशंकर साबले, मनीष देशमुख, राजा सोनी, रवि त्रिपाठी , नीरज राठौर , सरफराज खान, महेश थोटकर, सेंटी वाघमारे, राहुल छत्रपाल, विजय पारदी, असलम शेख, रमेश काकोडिय़ा, विजय उपराले, बंडू कुंभारे, रानू ठाकुर, स्पेंसर लाल, पिंटिश नागले, विक्की सिंग, मिथलेश सिंह, अभिषेक पवार, राजकुमार मालवीय, रामा काकोडिया, राजकुमार उदयपुरे, खुशीराम लिलहोरे, संतोष वाघमारे, मंगेश सरियाम, चुन्नीलाल यादव, विजय उपराले , प्रतीक सोनी, नारायण देशमुख शामिल रहे।