Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Local News : शहर में दिख रहा गांव जैसा नजारा

By
On:

सडक़ पर गड्ढे और कीचड़ से परेशान हैं नागरिक

Betul Local Newsबैतूल – पहले गांव में सडक़ नहीं होने के कारण ग्रामीण बारिश के मौसम में कीचड़ से परेशान रहते थे लेकिन अब गांव की सडक़ें अच्छी हो गई हैं मगर शहर की सडक़ें बदत्तर होती जा रही हैं। ऐसा ही नजारा इंदिरा वार्ड में देखने को मिल रहा है जहां कुछ साल पहले सडक़ पर डामरीकरण किया गया था। अब उस सडक़ पर गड्ढे और कीचड़ हो गए हैं। नागरिक परेशान हैं और सडक़ बनाने की मांग कर रहे हैं।

इटारसी रोड पर एचएमटी फैक्ट्री के सामने से टिकारी के मेघनाथ चौक तक आने वाली सडक़ की हालत बहुत ही खराब है। इस सडक़ पर गड्ढे और बारिश के कारण कीचड़ हो रहा है। इंदिरा वार्ड भाग 2 के निवासी राजेश बोरखड़े ने बताया कि बारिश के मौसम में इस सडक़ पर चलना मुश्किल है। जगह-जगह गड्ढे होने से उसमें पानी भर जाता है। Betul Local News

इसी वार्ड के जितेंद्र सूर्यवंशी का कहना है कि यह सडक़ वर्मा मोहल्ले से होते हुए मेघनाथ चौक जाती है। मोहल्ले के बच्चे स्कूल जाते हैं और कीचड़ में से निकलने पर वह कई बार गिरकर घायल हो जाते हैं। कीचड़ उछलने के कारण कपड़े भी खराब होते हैं। लंबे समय से लोग इस सडक़ को बनवाने की मंाग कर रहे हैं लेकिन सडक़ नहीं बन पा रही है। वार्ड के पार्षद रघुनाथ लोखण्डे का कहना है कि लोगों ने सडक़ को लेकर शिकायत की है। उनकी परेशानी को देखते हुए नगर पालिका के अधिकारियों को बोला गया है कि कुछ व्यवस्था की जाए जिससे बारिश में लोगों को दिक्कत ना हो। इसी को लेकर एक-दो दिन में जीएसबी डाली जाएगी। Betul Local News

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News