Betul Local News – बैतूल – ताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह के अवसर पर ताप्ती समग्र फाउंडेशन द्वारा आठ जुलाई से चौदह जुलाई तक चलाए गए पौधरोपण कार्यक्रम का सकुशल समापन हुआ। ताप्ती समग्र फाउंडेशन द्वारा प्रभात पट्टन, मंगोना कला, मगोनाखुर्द, गोधनी, अमरावतीघाट, देवगांव समेत 7 गांव में 501 औषधीय पौधे लगाए। ताप्ती समग्र फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव माकोड़े ने कहा कि हर साल भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर से होने वाले भयंकर कटान से केवल मजबूत पौधे ही बचा सकते हैं, इसलिए पौधरोपण के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने की विशेष आवश्यकता है। Betul Local News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul MPEB News : फ्लैक्स लगते ही बकायादारों ने शुरू किया बिल भरना
पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पीपल, बेल, जामुन, लक्ष्मीतरु, बरगद, करंजी और नीम के पेड़ लगाए गए। मगोना कला गांव मोक्ष धाम परिसर से शुरू हुआ अभियान प्रभात पट्टन जनपद पंचायत कार्यालय ,स्टेट बैंक, अनुसूचित जनजाति छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन, शहीद स्मारक ,माता मंदिर अनुसया माता मंदिर मंगोना समेत 14 मंदिरों के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ताप्ती समग्र फाउंडेशन के सदस्यों, शासकीय कर्मचारीयो एवं ग्रामीणों ने इन पौधों के चारों ओर सुरक्षा जाल लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत प्रभात पट्टन के सीईओ श्री धर्मपाल सिंह मशराम,अनुसूचित जनजाति छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती संगीता देशमुख, स्टेट बैंक के मैनेजर हुकुम बछाने, गौरव माकोड़े, देवेश देशमुख, गौरव बारस्कर, पांडू कोसे, भूषण देशमुख, दुपेंद्र झरबड़े, सुमित बर्ड, भावेश लोखंडे, लोकेश झरबड़े, सचिन बोहरपी, दुर्गेश भद्रे, हिमांशु घोडक़ी, सूरज चरपे, सोनू पटेल,अंकित कोसे सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। Betul Local News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : ओवरब्रिज के पास शिफ्ट की सब्जी दुकानें
2 thoughts on “Betul Local News : ताप्ती जन्मोत्सव पर लगाए 501 औषधीय पौधे”
Comments are closed.