Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल: धार्मिक स्थलों और आंगनवाड़ी के बीच चल रही शराब, शिवसेना ने की हटाने की मांग शिवसेना जिला प्रमुख विजेंद्र गोले के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By
On:

बैतूल:- जिले के राजेन्द्र वार्ड में स्थित आंगनवाड़ी के पास शराब दुकान संचालन के विरोध में शिवसेना ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना जिला प्रमुख विजेंद्र गोले ने बताया कि मुल्लाजी हार्डवेयर की दुकान के पास संचालित इस आंगनवाड़ी में गरीब परिवारों के छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं। चूंकि इनके पालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है, इसलिए वे निजी प्ले स्कूल की फीस नहीं चुका सकते। इसके अलावा यहां गर्भवती महिलाएं भी नियमित रूप से आती हैं।
1. शिवसेना द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में यह गंभीर चिंता जताई गई कि आबकारी विभाग द्वारा इस स्थान पर शराब दुकान खोल दिए जाने से आंगनवाड़ी संचालन असंभव हो गया है। शराब की दुकान के सामने नशे की हालत में लोगों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग और झगड़े जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसका सीधा बुरा असर बच्चों और महिलाओं पर पड़ रहा है।
2. शिवसेना ने यह भी उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल के 100 मीटर के दायरे में शराब दुकान संचालित नहीं की जा सकती है। जबकि इस स्थान के आसपास ही जैन मंदिर, बीजासनी माता मंदिर और एक मस्जिद स्थित हैं, जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
3. ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में भी कलेक्टर बैतूल द्वारा शराब दुकान हटाने के आदेश दिए जा चुके हैं, लेकिन आज दिनांक तक उन आदेशों का पालन नहीं हुआ है और शराब दुकान यथावत चालू है।
4. शिवसेना ने आग्रह किया कि वार्ड में रहने वाले मासूम बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धार्मिक स्थलों की मर्यादा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से शराब दुकान को हटाया जाए। इस अवसर पर शिवसेना ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजू चरपे, नवीन सोनी, सुरेश नामदेव, आकाश चौबे, युवराज तुमने, नगर महिला अध्यक्ष उषा अतुलकर, जगदीश पवार और शंकर मासोदकर उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News