Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Latest News: फर्जी काल से परेशान लोग, आठनेर थाने में की शिकायत दर्ज

By
On:

Betul Latest News: फर्जी काल से परेशान लोग, आठनेर थाने में की शिकायत दर्ज

किसी को सिम तो किसी को लोन को लेकर आ रहे फोन। Betul Latest News

बैतूल। इन दिनों देश में फर्जी कॉल से आम जनता परेशान है और भोले-भाले लोग ठगे जा रहे हैं। पुलिस में शिकायत होने के बाद भी ठगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद है। ऐसा ही एक मामला आठनेर में सामने आया है। जिसमें एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के लोन के नाम पर फर्जी काल करने वाला परेशान कर रहा था। जिसको लेकर पीडि़त पक्ष ने आठनेर पुलिस थाने में आवेदन दिया है। वहीं अब सिम ब्लाक करने को लेकर भी ट्राई अथॉरिटी के नाम पर फोन किए जा रहे है।

पुलिस में दिया आवेदन। Betul Latest News

आठनेर निवासी डैनी उतपुरे को फर्जी काल आया था कि उनके द्वारा एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का लोन नहीं चुकाया गया है। इसके आगे फोन करने वाले ने उनको कहा कि हम आपको लिंक भेज रहे हैं और आप लोन की राशि जमा कर दे। जब डैनी उतपुरे को लगा कि यह फर्जी काल है और उन्हें ठगने की कोशिश की जा रही है तो उन्होंने तत्काल पुलिस थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। डैनी उतपुरे का कहना है कि ठग के द्वारा उनके दोस्तों को भी फोन किया है। उन्हें कई लोगों ने जानकारी दी है कि उनके पास भी फोन आ रहे हैं। श्री उतपुरे इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी आवेदन देने वाले हैं।

Latest News: फर्जी काल से परेशान लोग, आठनेर थाने में की शिकायत दर्ज

सिम ब्लाक करने की धमकी। Betul Latest News

ठगी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। आज एक उपभोक्ता को सिम ब्लाक करने की धमकी वाला फर्जी काल आया। बताया जा रहा है कि 9900460573 नंबर से फोन किया था कि हम ट्राई रेगुलर की अथॉरिटी से बोल रहे हैं। आपका फोन 2 घंटे में बंद हो जाएगा। फोन उठाओ तो उसमें फिर कॉल सेंटर टाइप चॉइस मांगता है एक दबाव तो ऐसा होगा दो दबाव तो ऐसा होगा।

ठगों के द्वारा फर्जी कॉल के दौरान कॉल सेंटर जैसा सेटअप बनाकर रखा गया है जिससे लोगों को यकीन हो जाता है कि यह काल सेंटर से ही काल आया है जबकि यह फर्जी होता है। यदि आगे प्रोसेस की तो ओटीपी भी ठग मांगकर खाते की राशि उड़ा सकता है।

ट्राई ने भी की थी कार्यवाही। Betul Latest News

फर्जी कॉलों से परेशान लोगों की समस्या के निराकरण के लिए पिछले दिनों भारतीय दूरसंचार अधिनियम प्राधिकरण ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 2.75 लाख टेलीफोन नंबर काट दिए हैं। 50 फर्मों की सर्विस बंद कर दी थी। ट्राई के पास 2024 के जून तक 7.9 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। इस मामले को लेकर ट्राई ने सभी दूरसंचार कंपनियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं और अनरजिस्टर टेली मार्केटिंग फर्मों पर तुरंत कार्यवाही करने को कहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News