Betul Ki Khabar : नहीं बदली मुख्यमंत्री की फोटो

By
On:
Follow Us

चलित पशु चिकित्सा इकाई में लगी है शिवराज सिंह की फोटो

Betul Ki Khabarबैतूल – प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव को शपथ लिए 8 माह होने जा रहे हैं। और सरकारी योजनाओं में डॉ. मोहन यादव की फोटो दिखाई देने लगी है पर पशु चिकित्सा ऐसा विभाग है जहां अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ही फोटो लगी है। पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा चलित पशु चिकित्सा इकाई का संचालन किया जा रहा है। इन वाहनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगी है। अधिकारियों का कहना है कि सरकार से अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं इसलिए सभी जगह ऐसे ही वाहन चल रहे हैं। Betul Ki Khabar

ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं का इलाज के लिए शिवराज सिंह चौहान की सरकार के समय चलित पशु चिकित्सा इकाई शुरू की गई थी। इस योजना के तहत बैतूल में 11 मोबाइल वेन सरकार से मिली थी जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो लगे हुए थे। दिसम्बर 2023 में मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बने थे और उनके बनने के बाद 8 माह हो गए हैं लेकिन पशु चिकित्सा विभाग के मोबाइल वेन पर उनकी फोटो नहीं लग पाई है।

पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. विजय पाटिल का कहना है कि अभी तक फोटो नहीं बदली गई है और इसको लेकर किसी भी तरह के निर्देश भी प्राप्त नहीं हुए हैं। सभी जगह ऐसे ही वाहन चल रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे प्रदेश में चलित पशु चिकित्सा इकाई के वाहनों की डिजाइन एक सी है और फोटो भी एक से लगे हुए हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद बदलाव किया जाएगा। Betul Ki Khabar

2 thoughts on “Betul Ki Khabar : नहीं बदली मुख्यमंत्री की फोटो”

Comments are closed.