Betul Hospital News : जिला अस्पताल में रहा ब्लैक आऊट

By
On:
Follow Us

मोबाइल की रोशनी में चला कामकाज

Betul Hospital Newsबैतूल – जिला चिकित्सालय में बीती रात्रि में बिजली गुल हो गई थी। बिजली गुल होने से जहां पूरा कामकाज मोबाइल की रोशनी में किया गया तो वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज और कर्मचारी खासे परेशान हुए। इस दौरान लिफ्ट में भी दो लोग फंस गए थे। जबकि देखा जाए तो जिला अस्पताल परिसर में बड़े-बड़े जनरेटर भी लगाए हैं लेकिन इनका मेंटनेंस नहीं होने के चलते कटौती के दौरान जनरेटर चालू नहीं हो पा रहे हैं।

पौने दो घंटे गुल रही बिजली | Betul Hospital News

सोमवार और मंगलवार के दरम्यिान रात लगभग 11 बजे से 11:25 बजे तक जिला चिकित्सालय अंधेरे में डूबा रहा। इस दौरान लिफ्ट में भी दो लोगों के फंस जाने से काफी मशक्कत करनी पड़ी। वह तो गानीमत रही की बिजली आधा घंटे में आ गई और उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाल लिया गया। वहीं सोमवार को ही रात 1:28 से पूरा जिला चिकित्सालय फिर एक अंधेरे में डूब गया जो लगभग 2 बजकर 20 मिनट तक अंधेरे में डूबा रहा।

एसएनसीयू में भर्ती हैं 44 शिशु

जिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए एनएनसीयू और गहन चिकित्सा कक्ष जैसी अहम इकाइयां हैं जिनमें बगैर बिजली के संचालन नहीं हो सकता जबकि आज रात एसएनसीयू 44 नवजात शिशु मौजूद थे। एसएनसीयू जो की पूरी मशीनों की सहायता से चलता है परंतु बिजली चले जाने पर वह मशीने काम नहीं करती जो की एक बड़ी घटना को निमंत्रण दे सकता है। इस प्रकार की लापरवाही जिला चिकित्सालय में बरती जा रही है।

शोपीस बने जनरेटर | Betul Hospital News

जिला चिकित्सालय के पास भारी भरकम जनरेटर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है परंतु इन सुविधाओं को समय पर क्यों नहीं चालू किया जाता है यह सोचनीय प्रश्र है। अधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण तो किया जाता है लेकिन व्यवस्था नहीं सुधर पाती है। जबकि आपातकाल के लिए जनरेटर को ऑटो कट पर हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए कि जैसे ही बिजली गुल हो जनरेटर अपने आप चालू हो सके। लेकिन यहां पर व्यवस्था ही चौपट है।

इनका कहना…

रात में बिजली आती-जाती रही, तीन-चार बार ऐसा हुआ है। जिला अस्पताल के संवेदनशील वार्डों में बिजली बंद नहीं हुई है यहां पर जनरेटर ऑटो मेटिक व्यवस्था पर हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण परेशानी हो रही है। वर्तमान में जिला अस्पताल में 35 कर्मचारियों की कमी है।

डॉ. अशोक बारंगा, सिविल सर्जन, बैतूल

1 thought on “Betul Hospital News : जिला अस्पताल में रहा ब्लैक आऊट”

Comments are closed.