Betul Gauvansh Taskari – गौवंश तस्करी रोकने बैल बाजार बंद करने की मांग

By
On:
Follow Us

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बैतूल – जिले में बड़े पैमाने पर गौवंश की तस्करी की जा रही है। तस्करी का मुख्य कारण पशु बाजार का प्रारंभ होना है। इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। यह मंाग विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी कृष्णकांत गावंडे गौरक्षा प्रमुख मध्य भारत प्रांत के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपकर की है।

सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि हिंदू समाज की आस्था का केंद्र गौ माता का बैतूल जिले में बड़े स्तर पर गौ मांस हेतु गौ तस्करी की जा रही है जिससे हिंदू समाज आहत है। ज्ञात हो कि बैतूल में प्रति सोमवार नगर के सदर क्षेत्र में बैल बाजार लगाया जाता है जो कि पूर्व में बंद था।

बैल बाजार की आड़ में कर रहें तस्करी | Betul Gauvansh Taskari

कांग्रेस के शासनकाल में यह बैल बाजार पुन: प्रारंभ किया गया है। बैल बाजार की आड़ में गौ तस्कर बड़े पैमाने पर गौ तस्करी कर रहें हैं। गौ तस्कर द्वारा चार पहिया वाहनों में गौवंश को ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है और उन्हें महाराष्ट्र में गौ मांस के लिए भेजा जा रहा है। कल ग्राम कोल गांव के पास एक ट्रक के अंदर 52 गौवंश पकड़ा गया था। ग्राम बैतूल बाजार में भी लगभग 80 गोवंश पैदल ले जाए जा रहे थे।

सर्व हिंदू समाज आक्रोशित | Betul Gauvansh Taskari

ऐसे कुकृत्य से सर्व हिंदू समाज आहत है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पूर्व में भी गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर से ज्ञापन निवेदन तथा आंदोलन कर चुके हैं बार-बार हिंदू समाज की आस्था पर हो रहे आघात से सर्व हिंदू समाज आक्रोशित है।

इस दौरान राजेश प्रजापति जिला मंत्री (विहिप), चंचल राजपूत जिला संयोजक सहित अन्य मौजूद थे। इन्होंने कहा कि गौ तस्करी रोकने के लिए सर्वप्रथम जिले में संचालित सभी बेल बाजारों को शीघ्र बंद करें। गौ तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। गौ तस्करी करते हुए पकड़े गए वाहनों को राजसात किया जाए।

Leave a Comment