Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:- 11वीं बार गौतम उबनारे ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

By
On:

बैतूल:- समाज सेवा के प्रति अपनी दृढ़ निष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्रभात पट्टन निवासी श्री गौतम उबनारे ने 11वीं बार स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्तदान उन्होंने अपने छोटे भाई शुभम उबनारे के जन्मदिन के अवसर पर दिनांक 08 जुलाई 2025, मंगलवार को जिला अस्पताल बैतूल में किया।

1. श्री गौतम ने बताया कि उनके छोटे भाई शुभम की प्रेरणा और सहयोग से वे लगातार समाज सेवा के इस पवित्र कार्य में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया, “रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है। भाई के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए इससे बेहतर कार्य कोई और नहीं हो सकता।”

2. उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे आगे आकर रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में हिस्सा लें और ज़रूरतमंदों को जीवनदान देने में सहयोग करें।

3. श्री गौतम उबनारे के इस नेक कार्य की भीम आर्मी संगठन, स्थानीय निवासियों एवं शुभचिंतकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

4. श्री उबनारे का यह प्रयास निश्चित ही समाज में सकारात्मक सोच और प्रेरणा का संचार करेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News