Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:- वन विभाग ने गांव की सडक़ को जेसीबी से खोदा, बारिश से दलदल बना रास्ता

By
On:

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल:- बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड की टोकरा पंचायत के ग्राम भोडियाकाब में लगभग दो दर्जन से ज्यादा घरों की बस्ती के ग्रामीणों के लिए चिचोली आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है, दरअसल यहां पर लगभग 25 से 30 घरों की बस्ती भोडियाकाब है, यहां एक कच्चा रास्ता है जिससे बस्ती से नगर की ओर ग्रामीण आना-जाना करते हैं। लेकिन यहां पर वन विभाग के कर्मचारियों ने जेसबी मशीन से इस कच्चे रास्ते पर गहरे-गहरे गड्ढे कर दिए हैं, ऊपर से बारिश होने के कारण कीचड़ से रास्ता पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गया है, अब यहां से न तो ग्रामीण पैदल चल पा रहे हैं और न ही मोटरसाइकिल निकल पा रही है और न ही चारपहिया वाहन भी नहीं किनल पा रहे हैं। एक प्रकार से ग्रामीण गांव में ही कैद होकर रहे गए हैं।
1. भोडियाकाब गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें वन विभाग द्वारा किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई कि यहां क्यों खुदाई की गई है। इस कच्चे रास्ते की खुदाई के बाद अब ग्रामीण आने जाने के लिए परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को स्कूल, ग्रामीणों को बाजार और मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना होगा, ऊपर से बारिश का समय चल रहा है। बारिश के कारण भी इस बस्ती में कीचड़ और दलदल हो जाता है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं, ग्रामीणों ये नहीं पता है कि खुदाई क्यों की गई है।

खुदाई नहीं की, यहां से निकली थी जेसीबी:-

उत्तर वन मंडल के डीएफओ नवनीत गर्ग ने बताया कि यहां खुदाई नहीं की गई है, दरअसल यहां से जेसीबी गुजरी थी इसलिए उसके निशान होंगे। लेकिन खबरवाणी को जो फोटोग्राफ प्राप्त हुए हैं उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर जेसीबी मशीन से खुदाई की गई है, हालंाकि खुदाई करने से वन विभाग ने इनकार किया है।

मैं विभाग से बात करती हूं:-

जिसे क्षेत्र में रास्ते की खुदाई की बात आप कर रहे हैं उस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर पता किया जाएगा कि आखिर खुदाई क्यों की गई है। यदि ग्रामीणों के लिए यहां एक ही रास्ता है तो विभाग से बातचीत करके मामले का हल निकाला जाएगा।
डाली रैकरवार, तहसीलदार चिचोली

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News