Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:- शहर में एक ही रात में पांच दुकानों में चोरी, गुप्ता बर्तन भंडार से नकदी उड़ाई, 

By
On:

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल:- शहर के गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार एक ही रात में चोरों ने पांच दुकानों के ताले तोड़े। इनमें नेशनल एजेंसी, गुप्ता बर्तन भंडार, साहनी मेडिकल एजेंसी और शिवहरे शराब दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। गुप्ता बर्तन भंडार से 20 हजार रुपए की नकदी पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

1. इधर साहनी मेडिकल एजेंसी के संचालक मनजीत सिंह ने बताया कि रात 3:20 बजे चार संदिग्ध सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं। एक बाहर रैकी करता रहा, जबकि अन्य अंदर घुसे। स्क्रू ड्राइवर से दराज खोलने की कोशिश की, लेकिन नगदी न मिलने पर खाली हाथ लौटे। नेशनल एजेंसी में शटर के पीछे काउंटर होने से चोर अंदर नहीं घुस सके।

2. शिवहरे की शराब दुकान में चौकीदार की नींद खुलने पर चोर भाग गए। एसडीओपी सुनील लाटा और थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने मौके का मुआयना किया। एसडीओपी सुनील लाटा ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। चोरों के चेहरे ढंके हुए थे और उनके पास टॉर्च थी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News