Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल: सारनी आईपीएल सट्टे की पहली कार्रवाई सारनी में, तीन गिरफ्तार, बैतूल में कब?, चौकों-छक्कों पर दाव लगाते रंगे हाथों पकड़ा, मोबाइल और नकदी जब्त

By
On:

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल:-
सारणी पुलिस ने आईपीएल मैचों में अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन झारिया के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पहले मामले में पुलिस ने सारणी के पास ग्राम बाकुड़ में हनुमान मंदिर के पास से संतोष इवने 30 वर्ष को पंजाब बनाम कोलकाता मैच में सट्टा लगाते पकड़ा गया। उसके पास से एक मोबाइल फोन, हिसाब की पर्ची और 2000 रुपए नकद जब्त किए गए। दूसरी कार्रवाई में मोरडोंगरी रोड से रामभरोसे भोरसे 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से वीवो मोबाइल, डायरी और 900 रुपए नकद मिले।

– चौकों-छक्कों पर भी दाव लगाते थे

तीसरे मामले में आजाद नगर पाथाखेड़ा से सुजल बाबरिया 21 वर्ष को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा गया। उसके पास से रियलमी मोबाइल, डायरी और 2000 रुपए बरामद हुए। बताया जा रहा है कि आरोपी आईपीएल मैचों में लगने वाले चौकों-छक्कों पर भी दांव लगाते थे।

– सटोरियों के खिलाफ पहली कार्रवाई

आईपीएल के शुरू होते ही जिले में यह सटोरियों के खिलाफ पहली कार्रवाई है। मैचों में दांव लगाने की खबरें तो आ रही थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। तीनों आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी जयपाल इनवाती, उपनिरीक्षक आशीष कुमरे, वंशज श्रीवास्तव एवं टीम का सहयोग रहा।

– खबरवाणी खबर का असर

सामाजिक बुराई के रूप में फल फूल रहे सट्टे सहित जुए के कारोबार की खबरें खबरवाणी समाचार पत्र लगातार उठाता आया है। आईपीएल सट्टे के मामले में भी लगातार समाचार प्रकाशित किए जा रहे थे, जिसे देखते हुए पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई और उन्हें सफलता हासिल हुई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News