Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:- किसानों के खेतों में बिना अनुमति की खुदाई, बर्बाद हुई फसलें, मुआवजे की मांग को लेकर आज जनसुनवाई में ज्ञापन देंगे किसान

By
On:

बैतूल:- जिले में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डालने का काम अब विवादों में घिर गया है। किसानों की बिना अनुमति खेतों में खुदाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब किसान मुआवजे की मांग के साथ आज मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर चुके हैं।
1. क्षेत्र के समाजसेवी किसान निखिल बावने ने बताया कि मेंढा जलाशय से भैंसदेही ब्लॉक के गांवों तक पेयजल आपूर्ति के लिए जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाई गई है। ग्राम पंचायत मेंढा (बर्रा खापा) के किसानों का आरोप है कि उनके खेतों में जल निगम के कर्मचारियों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना और अनुमति के खुदाई की। जिससे उनकी मूंग, मक्का और अन्य फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई।
2. पीड़ित किसानों ने इस मामले को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंपने की तैयारी की है। किसानों ने पूर्व में भी कई बार आवेदन देकर मुआवजे की मांग की थी। लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित किसान नाथूराम, सुरेश, गानू सहित कई किसानों ने मुआवजे की मांग की है। खेत उजड़ने और आर्थिक नुकसान से किसान बेहद आक्रोशित हैं। जनसुनवाई के दौरान यह मुद्दा कलेक्टर के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News