Betul District Hospital : 10 महीने पहले बुलाए टैंडर नहीं खुले

By
Last updated:
Follow Us

जिला अस्पताल में नाश्ता भोजन के लिए दो बार बुलाए टेंडर 

Betul District Hospitalबैतूल। स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी सफाई को लेकर अव्यवस्थाएं सामने आती है तो कभी ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो जाती है। ताजा मामला मरीजों को नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराने के लिए 10 माह पहले निकाले गए टैंडर नहीं खुलने का सामने आया है। जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने दो बार टैंडर निकाले। एक बार जेम पोर्टल पर निविदा आमंत्रित की गई और दूसरी बार जनसंपर्क के माध्यम से निविदा निकाली गई। इसको लेकर ठेकेदारों ने टैंडर डाले हैं लेकिन वो खोले नहीं गए हैं।

सितम्बर में निकली थी निविदा | Betul District Hospital

जिला अस्पताल बैतूल के सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा 20 सितम्बर 2023 को निविदा आमंत्रण सूचना प्रकाशित कराई गई थी। इसमें ऑनलाइन निविदा फार्म 27 सितम्बर को जारी होने थे। क्रय करने की तारीख भी 27 सितम्बर थी। ऑनलाइन निविदा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 सितम्बर 2023 थी और ऑनलाइन तकनीकी निविदा खोलने की तारीख 20 सितम्बर को निर्धारित की गई थी। इसके पश्चात ऑनलाइन वित्तीय निविदा खोलने की तारीख निविदा चयन समिति के निर्णय पर रखी गई थी। इसके पश्चात जेम पोर्टल पर भी 19 जनवरी को टैंडर डिटेल डाली गई थी।

आचार संहिता का दिया हवाला | Betul District Hospital

जिला अस्पताल प्रबंधन ने टैंडर नहीं खोलने जाने को लेकर विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में लगने वाली आचार संहिता का हवाला दिया गया है। बताया गया है कि मरीजों के लिए भोजन, नाश्ता के लिए चार टैंडर आए हैं और वो जल्द ही खोले जाएंगे। टैंडर खोलने में इतना विलंब होने पर इस प्रक्रिया को संदेह की स्थिति में देखा जा रहा है। अब सवाल यह है कि जो टैंडर सितम्बर 2023 को खुलने थे वो अभी तक नहीं खुले तो नाश्ता व भोजन की सप्लाई कौन कर रहा है? या पहले जो ठेकेदार कर रहा था वही कर रहा है? फिलहाल यह पूरा मामला जांच का विषय है।

2 thoughts on “Betul District Hospital : 10 महीने पहले बुलाए टैंडर नहीं खुले”

Comments are closed.